ETV Bharat / state

राजनांदगांव में बेमौसम बारिश से जनता परेशान, बिजली आपूर्ति के सारे दावे फेल

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं राजनांदगांव में बारिश ने बिजली कंपनी की पोल खोल कर रख दी है. बारिश की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल रही.

electricity problam in rajnandgaon
राजनांदगांव में बेमौसम बारिश से जनता परेशान
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:55 PM IST

राजनांदगांव: बेमौसम हो रही बारिश ने बिजली कंपनी की पोल खोल कर रख दी है. बिजली कंपनी के अफसरों के बिजली आपूर्ति के सभी दावे फेल हो चुके हैं. लगभग 1 सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश में भी उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके बिजली कंपनी के अफसर केवल लाइन में फॉल्ट आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली कंपनी के शिकायत विभाग की माने तो तकरीबन एक हफ्ते में 700 शिकायतें मिली हैं. बावजूद इन शिकायतों को कंपनी के अफसर लगातार सुधारने की बात कह रहे हैं. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के दौरान आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं और वे लगातार बिजली कंपनी के अफसरों से इसकी शिकायत कर रहे हैं.

अंधेरे में डूबा रहा शहर

बेमौसम बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. 2 दिन पूर्व कैलाश नगर स्थित फीडर में खराबी आ जाने से आधे से अधिक शहर की बिजली गुल रही. देर रात आपूर्ति वापस बहाल हो पाई, लेकिन 5 से 6 घंटे तक शहर का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा. इससे लोगों को रात्रि में आवागमन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे, धान और सब्जी की फसलें बर्बाद

अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी

बिजली आपूर्ति नहीं होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों और कोविड-19 मरीजों को बड़ी संख्या में भर्ती किया गया है. ऐसी स्थिति में बिजली कभी भी गुल हो जा रही है. इस कारण मरीजों के इलाज में भी काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

व्यवस्था सुधारने में जुटे रहे कर्मचारी

बिजली कंपनी के डिवीजन अफसर डीके मेश्राम का कहना है कि मौसम में आए बदलाव के चलते बिजली कंपनी के तारों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा सब स्टेशन में भी कई प्रकार की खराबी आई है.व्यवस्था सुधारने के लिए कर्मचारी प्रयासरत हैं.

राजनांदगांव: बेमौसम हो रही बारिश ने बिजली कंपनी की पोल खोल कर रख दी है. बिजली कंपनी के अफसरों के बिजली आपूर्ति के सभी दावे फेल हो चुके हैं. लगभग 1 सप्ताह से रूक-रूक कर हो रही हल्की बारिश में भी उपभोक्ताओं को बिजली गुल होने की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बावजूद इसके बिजली कंपनी के अफसर केवल लाइन में फॉल्ट आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बिजली कंपनी के शिकायत विभाग की माने तो तकरीबन एक हफ्ते में 700 शिकायतें मिली हैं. बावजूद इन शिकायतों को कंपनी के अफसर लगातार सुधारने की बात कह रहे हैं. पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के दौरान आधे से अधिक शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं और वे लगातार बिजली कंपनी के अफसरों से इसकी शिकायत कर रहे हैं.

अंधेरे में डूबा रहा शहर

बेमौसम बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. 2 दिन पूर्व कैलाश नगर स्थित फीडर में खराबी आ जाने से आधे से अधिक शहर की बिजली गुल रही. देर रात आपूर्ति वापस बहाल हो पाई, लेकिन 5 से 6 घंटे तक शहर का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा. इससे लोगों को रात्रि में आवागमन के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे, धान और सब्जी की फसलें बर्बाद

अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी

बिजली आपूर्ति नहीं होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों और कोविड-19 मरीजों को बड़ी संख्या में भर्ती किया गया है. ऐसी स्थिति में बिजली कभी भी गुल हो जा रही है. इस कारण मरीजों के इलाज में भी काफी दिक्कतें सामने आ रही हैं.

व्यवस्था सुधारने में जुटे रहे कर्मचारी

बिजली कंपनी के डिवीजन अफसर डीके मेश्राम का कहना है कि मौसम में आए बदलाव के चलते बिजली कंपनी के तारों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा सब स्टेशन में भी कई प्रकार की खराबी आई है.व्यवस्था सुधारने के लिए कर्मचारी प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.