डोंगरगांव/राजनांदगांव : रंगों के त्योहार को लेकर अंचल में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. रंग, गुलाल, पिचकारी, माला आदि लेने के लिए दुकानों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. वहीं इस क्षेत्र में नगाड़े का अपना अलग महत्व है. जिसकी थाप पर लोगों का उल्लास देखते ही बनता है.
वहीं अब स्कूलों की छुट्टियां हो गई हैं. इससे पहले स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों ने जमकर होली खेली. स्कूली बच्चे रंगों में सराबोर नजर आए और गानों की धुन पर जमकर डांस किया. इस बार अलर्ट के चलते चाइना की पिचकारी या रंग-गुलाल मार्केट में नहीं मिले.
होलिका दहन की तैयारी पूरी
नगर के विभिन्न चौक चौराहे में होलिका दहन के लिए लकड़ियां और कंडे इकट्ठे किए गए हैं. होलिका दहन रात में किया जाना है. जिसका शुभ मुहूर्त रात में इस साल सुबह 03:04 बजे से शुरू होकर रात 11:18 बजे तक रहेगा.