ETV Bharat / state

मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल, पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती - राजनांदगांव

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल हुई महिला नक्सली कमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला नक्सली को दो गोलियां लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

घायल महिला नक्सली पुलिस की गिरफ्त में
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:19 AM IST

राजनांदगांव : जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के बुकमरका के जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली कमला मरकाम के घायल होने की खबर थी. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 36 घंटे बाद सूड़ियाल गांव से महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली के शरीर में 2 गोलियां लगी हैं.

मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल, पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती

मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला नक्सली कमला को रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया है.

मौके से मिले थे खून के धब्बे

बता दें कि शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे मानपुर के बुकमरका जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले थे, लेकिन पुलिस पार्टी को मौके पर सर्चिंग के दौरान खून के धब्बे मिले थे. इसके चलते पुलिस की सर्चिंग पार्टी को भरोसा था कि मुठभेड़ में नक्सली घायल हुए हैं.

रविवार को भी पुलिस पार्टी की सर्चिंग जंगल के आसपास के इलाके में जारी रही. इस दौरान पुलिस की सर्चिंग पार्टी को सूड़ियाल गांव में इलाज कराने पहुंची महिला नक्सली कमला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

पढ़ें :बुकमरका के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री बरामद

डॉक्टरों ने कहा स्थिति सामान्य

महिला नक्सली कमला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. एक्स-रे और सोनोग्राफी करने के बाद डॉक्टरों ने महिला नक्सली को दो गोली लगने की पुष्टि की है. डॉक्टरों ने बताया कि 'महिला नक्सली को जांघ और पेट के निचले हिस्से में गोली लगी है. हालांकि शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन एक गोली अभी शरीर के अंदर मौजूद है जिसे सर्जरी करके निकाला जाएगा.

सुकमा जिले से है घायल महिला नक्सली

घायल महिला नक्सली कमला अपने दलम की हार्डकोर नक्सली मानी जाती है. पुलिस का कहना है कि यह राजनांदगांव पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. घायल महिला नक्सली लंबे समय से मानपुर के इलाके में सक्रिय थी. घायल महिला नक्सली सुकमा जिले के जगरगुंडा की रहने वाली है.

राजनांदगांव : जिले के नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के बुकमरका के जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली कमला मरकाम के घायल होने की खबर थी. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 36 घंटे बाद सूड़ियाल गांव से महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली के शरीर में 2 गोलियां लगी हैं.

मुठभेड़ में महिला नक्सली घायल, पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती

मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला नक्सली कमला को रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया है.

मौके से मिले थे खून के धब्बे

बता दें कि शनिवार सुबह तकरीबन 10 बजे मानपुर के बुकमरका जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले थे, लेकिन पुलिस पार्टी को मौके पर सर्चिंग के दौरान खून के धब्बे मिले थे. इसके चलते पुलिस की सर्चिंग पार्टी को भरोसा था कि मुठभेड़ में नक्सली घायल हुए हैं.

रविवार को भी पुलिस पार्टी की सर्चिंग जंगल के आसपास के इलाके में जारी रही. इस दौरान पुलिस की सर्चिंग पार्टी को सूड़ियाल गांव में इलाज कराने पहुंची महिला नक्सली कमला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

पढ़ें :बुकमरका के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, विस्फोटक सामग्री बरामद

डॉक्टरों ने कहा स्थिति सामान्य

महिला नक्सली कमला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया. एक्स-रे और सोनोग्राफी करने के बाद डॉक्टरों ने महिला नक्सली को दो गोली लगने की पुष्टि की है. डॉक्टरों ने बताया कि 'महिला नक्सली को जांघ और पेट के निचले हिस्से में गोली लगी है. हालांकि शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन एक गोली अभी शरीर के अंदर मौजूद है जिसे सर्जरी करके निकाला जाएगा.

सुकमा जिले से है घायल महिला नक्सली

घायल महिला नक्सली कमला अपने दलम की हार्डकोर नक्सली मानी जाती है. पुलिस का कहना है कि यह राजनांदगांव पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. घायल महिला नक्सली लंबे समय से मानपुर के इलाके में सक्रिय थी. घायल महिला नक्सली सुकमा जिले के जगरगुंडा की रहने वाली है.

Intro:राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के बुकमरका के जंगल में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली कमला मरकाम को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 36 घंटे बाद सूड़ियाल गांव में इलाज के दौरान गिरफ्तार किया है। महिला नक्सली के शरीर में 2 गोलियां लगी हैं। मानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद महिला नक्सली कमला को रविवार देर रात मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को सामान्य बताया है।


Body:बता दें कि शनिवार सुबह तकरीबन 10:00 बजे मानपुर के बुक मरका जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले थे लेकिन पुलिस पार्टी को मौके पर सर्चिंग के दौरान मौके से खून के धब्बे मिले थे इसके चलते पुलिस की सर्चिंग पार्टी को भरोसा था कि मुठभेड़ में नक्सली घायल हुए हैं इस कारण रविवार को भी पुलिस पार्टी की सर्चिंग जंगल के आसपास के इलाके में जारी रही इस बीच पुलिस की सर्चिंग पार्टी को सफलता भी मिली है पुलिस की सर्चिंग पार्टी को सूड़ियाल गांव में इलाज कराने पहुंची महिला नक्सली कमला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है मौके पर पुलिस की गिरफ्तारी के दौरान महिला नक्सली की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला नक्सली को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर कर दिया रविवार देर रात महिला नक्सली को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
डॉक्टरों ने कहा स्थिति सामान्य
महिला नक्सली कमला को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल कराने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है एक्स-रे और सोनोग्राफी करने के बाद डॉक्टरों ने महिला नक्सली को दो गोली लगने की पुष्टि की है डॉक्टरों ने बताया कि महिला नक्सली को जांघ और पेट के निचले हिस्से में गोली लगी है हालांकि शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन एक गोली अभी शरीर के अंदर मौजूद है जिसे सर्जरी करके निकाला जाएगा।
सुकमा जिले से ताल्लुक रखती है घायल महिला नक्सली
पुलिस के अनुसार घायल महिला नक्सली कमला अपने दलम की खूंखार नक्सली मानी जाती है पुलिस का कहना है कि यह राजनांदगांव पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है घायल महिला नक्सली लंबे समय से मानपुर के इलाके में सक्रिय थी शनिवार को बुकमरका के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता खबर मिलने के बाद पुलिस ने सर्चिंग पार्टी रवाना की थी जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।


Conclusion:सर्चिंग के दौरान मिली सफलता
मामले को लेकर के एसपी गोरखनाथ बघेल ने बताया कि घायल महिला नक्सली सुकमा जिले के जगरगुंडा की रहने वाली है उसने अपना नाम कमला मरकाम बताया है बुक मरका के जंगल में सर्चिंग पार्टी से मुठभेड़ होने के बाद महिला नक्सली घायल हो गई थी जिसे दूसरे दिन सर्चिंग कर इलाज कराने के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
Last Updated : Oct 14, 2019, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.