राजनांदगांव: देशभर में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है, जिससे बचने के लिए लोग अपने घरों में दुबककर बैठे हैं, लेकिन कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन की बंदिशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इसे देखते हुए डोंंगरगढ़ पुलिस-प्रशासन ने लोगों पर चालानी कार्रवाई की. नायब तहसीलदार के आदेशानुसार बिना मास्क लगाए लोगों पर गुरुवार शाम को सिनेमा लाइन चौराहे पर चालानी कार्रवाई की गई.
बता दें कि तहसीलदार लीलाधर कंवर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बिना मास्क बाहर निकलने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों, वाहनों में अधिक सवारी ले जाने वालों पर चालानी कार्रवाई की है. कार्रवाई देर शाम तक जारी रही. शहर के श्रीराम द्वार के सामने अधिकारियों और कर्मचारियों की पूरी टीम ने राहगीरों को नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी.
बगैर मास्क वालों पर कार्रवाई
नायब तहसीलदार ने बताया कि वर्तमान में डोंगरगांव को लॉकडाउन किया गया है. नगर के मटिया वार्ड सहित अन्य संक्रमित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं बगैर मास्क घर से बाहर निकलने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों को चेतावनी देकर चलानी कार्रवाई की गई है.
अनावश्यक रूप से आवाजाही पर मनाही
बता दें कि शहर के मटिया वार्ड सहित विभिन्न वार्डों में कुल चार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने शहर में टोटल लॉकडाउन कर रखा है. इधर जनप्रतिनिधियों ने आमजनों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
लोगों से सतर्कता की अपील
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,946 कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं 1,202 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, साथ ही 735 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके कारण लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, जो नहीं मान रहे हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.