ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सिन्हा समाज ने TV डायरेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव में सिन्हा समाज ने एक टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. सिन्हा समाज के पदाधिकारियों ने टेलीविजन डायरेक्टर पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. साथ ही सीरियल के एपिसोड क्रमांक 49 से 62 तक तत्काल बंद कराने की अपील की है.

people-of-rajnandgaon-submitted-memorandum-to-collector-against-tv-director
TV डायरेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 12:03 AM IST

राजनांदगांव: सिन्हा समाज के पदाधिकारियों ने एक टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ किरदार को गलत तरीके से टेलीकास्ट करने का आरोप लगाया है. सिन्हा समाज के लोगों का कहना है कि विष्णु पुराण कार्यक्रम में सिन्हा सामाज के ईष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन को सीरियल क्रमांक एपिसोड 49 से 62 तक गलत तरीके से दिखाया गया है. इसी क्रम में सिन्हा सामाज के लोगों ने टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

सिन्हा समाज के लोगों ने बताया कि एपिसोड में भगवान सहस्त्रबाहु को राक्षसी प्रवत्ति, हिंसावादी, जातिवाद-वर्गवाद को बढावा देने वाला, अत्याचारी शाषक के रूप में दिखाया गया है, जिसका उल्लेख विष्णु पुराण में कंही भी स्पष्ट उल्लेख नहीं है. बावजूद इसके भगवान सहस्त्रबाहु को राक्षसी प्रवत्ति का बताया गया है, जिसपर सिन्हा समाज के लोगों ने टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा पहुंची स्वास्थ्य टीम, ग्रामीणों ने उठाया लाभ

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को गलत दिखाने का आरोप

सिन्हा समाज के लोगों का कहना है कि एपिसोड 49-62 तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जितने भी किरदार दिखाए गए हैं, ये सब मनगढ़त बातें हैं, जबकि वेद-पुराणों में सहस्त्रबाहु अर्जुन को भगवान विष्णु का चक्रावतार और दत्ताक्षेय का परम भक्त बताया गया है, जिसके कारण जिला सिन्हा समाज के पदाधिकारियों ने धारावाहिक निर्माता बीआर चोपड़ा के खिलाफ राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

बेटे ने कोरोना से लड़कर जीती जिंदगी की जंग, मां ने उतारी आरती

धारावाहिक के सीरियल क्रमांक 49 से 62 बंद कराने की मांग

सिन्हा सामाज के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा ने कहा कि समाज के ईष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन को विष्णु पुराण में गलत तरीके से टीवी में प्रसारित किया जा रहा है, जिसका मैं विरोध करता हूं. साथ ही उक्त धारावाहिक के सीरियल क्रमांक 49 से 62 को तत्काल बन्द करने की मांग करता हूं. अगर समय रहते डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सिन्हा सामाज कई पदाधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि इस दौरान सिन्हा सामाज पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा, जिलाकोषाध्यक्ष हरिचंद गजेन्द्र , जिला मंत्री देव जी लाल सिन्हा, संरक्षक समय लाल डडसेना, राजनांदगांव मंडलेश्वर मोहन सिन्हा, उपस्थित रहे.

राजनांदगांव: सिन्हा समाज के पदाधिकारियों ने एक टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ किरदार को गलत तरीके से टेलीकास्ट करने का आरोप लगाया है. सिन्हा समाज के लोगों का कहना है कि विष्णु पुराण कार्यक्रम में सिन्हा सामाज के ईष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन को सीरियल क्रमांक एपिसोड 49 से 62 तक गलत तरीके से दिखाया गया है. इसी क्रम में सिन्हा सामाज के लोगों ने टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

सिन्हा समाज के लोगों ने बताया कि एपिसोड में भगवान सहस्त्रबाहु को राक्षसी प्रवत्ति, हिंसावादी, जातिवाद-वर्गवाद को बढावा देने वाला, अत्याचारी शाषक के रूप में दिखाया गया है, जिसका उल्लेख विष्णु पुराण में कंही भी स्पष्ट उल्लेख नहीं है. बावजूद इसके भगवान सहस्त्रबाहु को राक्षसी प्रवत्ति का बताया गया है, जिसपर सिन्हा समाज के लोगों ने टेलीविजन डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा पहुंची स्वास्थ्य टीम, ग्रामीणों ने उठाया लाभ

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को गलत दिखाने का आरोप

सिन्हा समाज के लोगों का कहना है कि एपिसोड 49-62 तक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जितने भी किरदार दिखाए गए हैं, ये सब मनगढ़त बातें हैं, जबकि वेद-पुराणों में सहस्त्रबाहु अर्जुन को भगवान विष्णु का चक्रावतार और दत्ताक्षेय का परम भक्त बताया गया है, जिसके कारण जिला सिन्हा समाज के पदाधिकारियों ने धारावाहिक निर्माता बीआर चोपड़ा के खिलाफ राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

बेटे ने कोरोना से लड़कर जीती जिंदगी की जंग, मां ने उतारी आरती

धारावाहिक के सीरियल क्रमांक 49 से 62 बंद कराने की मांग

सिन्हा सामाज के जिलाध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा ने कहा कि समाज के ईष्टदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन को विष्णु पुराण में गलत तरीके से टीवी में प्रसारित किया जा रहा है, जिसका मैं विरोध करता हूं. साथ ही उक्त धारावाहिक के सीरियल क्रमांक 49 से 62 को तत्काल बन्द करने की मांग करता हूं. अगर समय रहते डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

सिन्हा सामाज कई पदाधिकारी रहे मौजूद

बता दें कि इस दौरान सिन्हा सामाज पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ठाकुर राम सिन्हा, जिलाकोषाध्यक्ष हरिचंद गजेन्द्र , जिला मंत्री देव जी लाल सिन्हा, संरक्षक समय लाल डडसेना, राजनांदगांव मंडलेश्वर मोहन सिन्हा, उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.