राजनांदगांव : मोती तालाब परिसर में गोवर्धन वाटिका तैयार किए जाने को लेकर लोगों ने नगर-निगम की मदद की है. इसे तैयार करने के लिए लोगों ने आर्थिक दान के साथ-साथ श्रमदान भी किया है. वहीं सभी ने मिलकर 25 हजार की राशि दान कर आर्थिक मदद भी की है.
दरअसल, गोवर्धन वाटिका तैयार करने के लिए नगर-निगम ने प्लानिंग तो की थी, लेकिन फंड की कमी के कारण पौधरोपण का काम पूरा नहीं हो पा रहा था. इसकी खबर लगते ही लोगों ने आपस मिलकर फंड इकट्ठा किया. इस दौरान एक व्यक्ति ने अपने एक दिन की सैलरी भी दान दी है.
तकरीबन आधा किलोमीटर में किया गया पौधरोपण
मोती तालाब के किनारे तकरीबन आधा किलोमीटर के इलाके में फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए हैं. लोगों ने मिलकर इस इलाके में नारियल और बरगद के पौधे रोपे हैं. साथ ही इस वाटिका में लगाए गए पेड़ों के संरक्षण का भी संकल्प लिया. समाज से जुड़े वरिष्ठ लोगों सहित महिलाओं ने भी यहां पौधारोपण कर इसे पेड़ बनने तक संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया है.
पढ़ें : रायपुर : सरकार किसानों के लिए ले रही 1 हजार करोड़ का कर्ज
तकरीबन 5 फुट ऊंचे पौधे रोपे
गोवर्धन वाटिका तैयार करने के लिए लोगों ने मोती तालाब के किनारे तकरीबन 5 फुट के फलदार और छायादार पौधे लगाए हैं. वर्तमान में इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए इनकी ऊंचाई के अनुसार ट्री गार्ड भी लगाया गया है, जिससे वे पशुओं की पहुंच से दूर रहे.
बता दें कि इस साल जुलाई के महीने में नगर निगम शहर में वृहद पौधरोपण को लेकर अभियान चला रहा है. इस अभियान के लिए नगर निगम के सामने फंड की कमी भी आड़े आ रही थी, जिसे लोगों ने आपस में मिलकर दूर किया है.