राजनांदगांव: वार्ड 45 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अधिकारियों की लापरवाही से कचरे का अंबार लग गया है. विभाग के एक्जिक्यूटिव इंजिनियर सीएस बेलचंदन के आश्वासन के बाद भी कचरे का अंबार नहीं हटाया गया. इससे नाराज कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए.
शहर के वार्ड क्रमांक 45 स्थित दीनदयाल कॉलोनी में लंबे समय से कचरे का ढेर कॉलोनी में पड़ा है. सफाई नहीं होने के चलते यहां व्यवस्था और भी गड़बड़ा गई है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अफसर मेंटेनेंस के नाम पर लगातार कॉलोनी वासियों से चार्ज तो वसूल रहे हैं. लेकिन सफाई कराने को लेकर के कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते कॉलोनी के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलोनी में रहने वालों की शिकायतें
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 'सफाई नहीं होने से चारों तरफ कॉलोनी में गंदगी का आलम है. वहीं अब लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका विपरीत असर पड़ने लगा है. कई बार अधिकारियों को इस बात की शिकायत करने के बाद भी अब तक व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं किया गया है'.
कॉलोनी निवासी करुणा पांडे का कहना है कि 'हाउसिंग बोर्ड मूलभूत सुविधाएं देने में काफी पीछे है. पेयजल को लेकर के कॉलोनी के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि वह नगर निगम से दोगुना टैक्स हाउसिंग बोर्ड को दे रहे हैं. हाउसिंग बोर्ड 300 रुपए जलकर के रूप में वसूल रहा है. लेकिन कॉलोनी के लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है'.
पढ़ें- राजनांदगांवः कुएं में मृत मिले जीव-जंतु, चुनाव हारने वाले प्रत्याशी पर जहर मिलाने का आरोप
पार्षद ने भी सुनाई खरी-खोटी
सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करने को लेकर वार्ड के पार्षद गगन आईच ने भी अधिकारियों को खूब सुनाया. कॉलोनी के लोगों के साथ वे स्वयं धरने पर बैठे रहे. इस बीच उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से भी संपर्क कर इस समस्या को हल करने के लिए पहल करने की मांग की है.