राजनांदगांव: डोंगरगांव एसडीएम के खिलाफ पटवारियों का आक्रोश अब सड़क पर आ गया है. छत्तीसगढ़ के राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले पटवारियों ने जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. काम छोड़कर हड़ताल पर डटे पटवारियों ने SDM के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन करने की बात कही है. हड़ताल से पहले पटवारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें SDM की ओर से किए गए दुर्व्यवहार की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है.
मामले में संघ के अध्यक्ष भीषम ठाकुर ने बताया कि 'SDM ने पटवारियों के साथ बदसलूकी की थी'. उन्होंने कहा कि 'पंचायत चुनाव में कथित रूप से सिविल सेवा आचरण अधिनियम के उल्लंघन के मामले में छुरिया तहसील के पटवारी मुरलीधर शर्मा को निलंबित किया था, जिसे निरस्त करने की मांग करने गए पटवारियों के साथ एसडीएम ने दुर्व्यवहार किया. जबकि पटवारी ने छुट्टी के लिए पहले ही आवेदन किया था. पहले नोटिस देने के बजाय सीधे निलंबन की कार्रवाई की गई जो नियमत: गलत है. पटवारियों ने इस मामले की भी जांच की मांग की है.
पटवारी काम छोड़कर हड़ताल करेंगे
कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों कहना है कि 'डोंगरगांव एसडीएम विरेंद्र सिंह के खिलाफ जबतक कार्रवाई नहीं की जा रही है और उन्हें पद से हटाया नहीं जाता तब तक संघ के सभी पटवारी काम छोड़कर हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताली पटवारियों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की है. वहीं संघ के बैनर तले सभी पटवारियों को एकजुट होकर इस लड़ाई को न्याय तक पहुंचाने की बात कही है. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष भीषम ठाकुर, सचिव हेमंत वर्मा, कोषाध्यक्ष देवरत्न यदु, भारती शर्मा, सोनाली तायवाड़े, दीपमाला गजभिये, वैभव वैष्णव समेत अन्य पटवारी मौजूद रहे.