ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 7:05 PM IST

राजानांदगांव में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पैरामेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

Paramedical staff holiday canceled in Rajnandgaon
पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. वहीं 10 नए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अलर्ट जारी करते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित तीन संदिग्ध मरीज स्वास्थ्य विभाग को मिले थे. इनमें से एक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की संभावना बताई जा रही थी. मरीज के सैंपल एम्स रायपुर अस्पताल भेजे गए. जहां अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड को लेकर के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे कहीं भी संदिग्ध मरीज अगर मिलते हैं, तो तुरंत उसकी पहचान की जाए.

लोगों में दहशत का माहौल
शहर में कोरोना वायरस को लेकर के काफी दहशत का माहौल है लगातार स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट होने के बाद भी लोगों में इस वायरस को लेकर के काफी दहशत है. राज्य सरकार के स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश के बाद से लोगों में इस वायरस को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के दहशत को लेकर लोगों ने चिकन और मटन से भी दूरी बना ली है इसके चलते चिकन और मटन के व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है.

खुद को अकेले कैसे रखें ?
स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों को सलाह दी है कि अगर आप संक्रमित इलाके से आए हैं, या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं, तो आपको अकेले रहना चाहिए.

ऐसे में ये तरीके अपनाएं -

  • घर पर रहें, ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं.
  • सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें.
  • घर में मेहमानों को न बुलाएं.
  • कोशिश करें कि घर का सामान किसी और से मंगाएं.
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ज्यादा सतर्कता बरतें.
  • अलग कमरे में रहें और साझा रसोई और बाथरूम को लगातार साफ करें.
  • 14 दिनों तक ऐसा करते रहें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. वहीं 10 नए आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अलर्ट जारी करते हुए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द

बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित तीन संदिग्ध मरीज स्वास्थ्य विभाग को मिले थे. इनमें से एक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने की संभावना बताई जा रही थी. मरीज के सैंपल एम्स रायपुर अस्पताल भेजे गए. जहां अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन स्वास्थ्य महकमे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड को लेकर के निर्देश जारी किए गए हैं. जिससे कहीं भी संदिग्ध मरीज अगर मिलते हैं, तो तुरंत उसकी पहचान की जाए.

लोगों में दहशत का माहौल
शहर में कोरोना वायरस को लेकर के काफी दहशत का माहौल है लगातार स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट होने के बाद भी लोगों में इस वायरस को लेकर के काफी दहशत है. राज्य सरकार के स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश के बाद से लोगों में इस वायरस को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना के दहशत को लेकर लोगों ने चिकन और मटन से भी दूरी बना ली है इसके चलते चिकन और मटन के व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है.

खुद को अकेले कैसे रखें ?
स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों को सलाह दी है कि अगर आप संक्रमित इलाके से आए हैं, या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं, तो आपको अकेले रहना चाहिए.

ऐसे में ये तरीके अपनाएं -

  • घर पर रहें, ऑफिस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर न जाएं.
  • सार्वजनिक वाहन जैसे बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें.
  • घर में मेहमानों को न बुलाएं.
  • कोशिश करें कि घर का सामान किसी और से मंगाएं.
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ज्यादा सतर्कता बरतें.
  • अलग कमरे में रहें और साझा रसोई और बाथरूम को लगातार साफ करें.
  • 14 दिनों तक ऐसा करते रहें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके.
Last Updated : Mar 13, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.