राजनांदगांव: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने सोसायटियों में रखे धान को काफी नुकसान पहुंचाया है. यहां धान को बारिश से सुरक्षित रखने के लिए जगह भी नहीं बच पा रही है. जिले के गठुला में बारिश की वजह से ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सोसायटी में चारों तरफ दलदल बन चुका है. इसकी वजह से धान खरीदी अघोषित रूप से बंद कर दी गई है.
ETV भारत ने जब गठुला सोसायटी का जायजा लिया, तो पता चला कि बारिश से का हाल बद से बदतर हो चुका है. जिस जगह पर धान तौलाई की जाती है, वह जगह दलदल में तब्दील हो गई है. इस वजह से किसानों को धान लाने के लिए मना कर दिया गया है और खरीदी बंद है. इस पर सोसायटी प्रबंधक का कहना है कि, 'धान खरीदी करने के बाद उसे सुरक्षित रखने के लिए जगह ही नहीं है. जबकि धान खरीदी को लेकर अंतिम तिथि काफी करीब है. ऐसे में किसानों की मुश्किलें बढ़ेंगी.'
धान को हुआ नुकसान
अब तक सोसाइटी में 60 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है, लेकिन बारिश होने के कारण पर्याप्त मात्रा में कैंप कवर सोसाइटी में नहीं है. जिस वजह से हजारों क्विंटल धान भीग चुका है. वहीं ये माना जा रहा है कि इस बार बारिश की वजह से सोसाइटी को काफी नुकसान होगा, हालांकि अब तक के नुकसान का आकलन करने के लिए कोई सर्वे नहीं कराया गया है.
मौसम खुलने तक खरीदी संभव नहीं
सोसाइटी के प्रबंधक किशुनलाल देवांगन का कहना है कि, 'सभी चबूतरों पर धान रखे गए हैं, लेकिन चबूतरा खाली नहीं होने की वजह से खरीदी नहीं की जा सकती क्योंकि चारों ओर पानी और दलदल है. ऐसे में किसानों के धान खरीदी करने पर उन्हें नुकसान होगा. जब तक मौसम नहीं खुल जाता खरीदी करना संभव नहीं है. '