राजनांदगांव: खैरागढ़ के बलदेवपुर के डामर प्लांट में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. प्लांट में काम के दौरान अचानक पाइप फट जाने से एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया, जिसे फौरन गंभीर अवस्था में खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्लांट में इस दौरान काम कर रहे अन्य तीन अन्य श्रमिक बाल-बाल बच गए.
पढ़ें:कवर्धा: गर्भवती महिलाओं के लिए मददगार साबित हुई 'संगी एक्सप्रेस'
बताया जा रहा है कि डामर प्लांट में हादसा पाइप लाइन से डामर पास करते समय हुआ. पाइप में लिकेज का प्रेशर और डामर गर्म होने की वजह से ये हादसा हुआ है. घायल जगदीश हादसे के समय पाइप के पास ही खड़ा था. जिससे उसे गंभीर चोटें आई है.
शरीर में चिपक गया था डामर
डामर प्लांट में हुए हादसे के दौरान जगदीश के चेहरे के साथ-साथ हाथ और पैर में गर्म डामर बुरी तरह से चिपक गया. जिसे निकालने में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायल के शरीर से केरोसीन और तारपीन तेल की मदद से डामर को निकाला गया है. फिलहाल जगदीश की हालत स्थिर है.