राजनांदगांव: नगर निगम राजनांदगांव के वार्डों की मतगणना के बाद आए वार्ड 38 वार्ड के परिणाम ने सबको चौंका दिया है. त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी मणि भास्कर गुप्ता ने एक बार फिर जीत हासिल की है. मणि भास्कर ने इससे पहले भी वार्ड से पार्षद रह चुकी हैं. भाजपा ने उन्हें फिर एक बार वार्ड से मौका दिया और वे जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.
ETV भारत से खास बातचीत
ETV भारत से बात करते हुए मणि भास्कर गुप्ता ने कहा कि वार्ड के लिए सबसे पहले पुराने कामों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पिछले 5 साल में पार्षद रहते हुए अधूरे रह गए हैं, उन विकास कार्यों को पहले पूरी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा. इसके बाद वार्ड के लिए नए कामों की प्लॉनिंग की जाएगी. अपनी जीत को लेकर रणनीति के सवाल पर उन्होंने साफतौर पर कहा कि 5 साल भाजपा पार्षद रहते हुए उन्होंने जो काम कराए जनता ने इस बात का उन्हें श्रेय दिया है.
पढ़े: गांधीनगर सीट से बीजेपी के रंगानादम विजयी, कांग्रेस के हाइप्रोफाइल कैंडिडेट को हराया
उन्होंने कहा कि जनता के सुख-दुख में वह भागीदार रही हैं. जनता के बीच हमेशा रहने के कारण उन्हें चुनाव जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई. अब चुनाव जीतने के बाद पिछले कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता होगी.