ETV Bharat / state

Rajnandgaon: महंगाई को लेकर एनएसयूआई ने फूंका पीएम मोदी का पुतला - बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

एनएसयूआई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने दिग्विजय कॉलेज के सामने गैस सिलेंडर के दाम और बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. थोड़ी ही देर बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया और विरोध जताया.

NSUI Protest in rajnandgaon
NSUI Protest in rajnandgaon
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 9:08 PM IST

राजनांदगांव : बढ़ती महंगाई को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई का आरोप था कि लगातार देश में खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ रहीं हैं. गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के दिग्विजय कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

केंद्र के खिलाफ एनएसयूआई का गुस्सा : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्रियों सांसदों के खिलाफ भी नारेबाजी की है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि "केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो सिलेंडर में यदि सौ रुपए भी बढ़ता था तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हाथों में सिलेंडर लेकर रोड पर बैठ जाती थीं. लेकिन वहीं अब जब गैस सिलेंडर के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महंगाई आसमान छू रहा है तो केंद्रीय मंत्री खामोश हैं. कांग्रेस की गवर्नमेंट जब केंद्र में बैठी थी तो महंगाई को लेकर जो लोग प्रदर्शन करते थे. वह भी खामोश बैठे हैं. वहीं मौजूदा समय में केंद्र सरकार पर संसद नहीं चलने का भी आरोप लगाते हुए भी विरोध प्रदर्शन किया गया."

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

महंगाई के लिए केंद्र जिम्मेदार : विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के करते समय एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. महंगाई के लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पुतला दहन और विरोध का दौर भी शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां बीजेपी पीएम आवास योजना को लेकर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बढ़ती महंगाई और अडाणी मुद्दे पर केंद्र को घेर रही है. एनएसयूआई का प्रदर्शन इसी का एक हिस्सा था.

राजनांदगांव : बढ़ती महंगाई को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच में प्रदर्शन किया. एनएसयूआई का आरोप था कि लगातार देश में खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ रहीं हैं. गैस सिलेंडर से लेकर पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. केंद्र सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. इसी के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शहर के दिग्विजय कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका.

केंद्र के खिलाफ एनएसयूआई का गुस्सा : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्रियों सांसदों के खिलाफ भी नारेबाजी की है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि "केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो सिलेंडर में यदि सौ रुपए भी बढ़ता था तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हाथों में सिलेंडर लेकर रोड पर बैठ जाती थीं. लेकिन वहीं अब जब गैस सिलेंडर के दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महंगाई आसमान छू रहा है तो केंद्रीय मंत्री खामोश हैं. कांग्रेस की गवर्नमेंट जब केंद्र में बैठी थी तो महंगाई को लेकर जो लोग प्रदर्शन करते थे. वह भी खामोश बैठे हैं. वहीं मौजूदा समय में केंद्र सरकार पर संसद नहीं चलने का भी आरोप लगाते हुए भी विरोध प्रदर्शन किया गया."

ये भी पढ़ें- पुरानी पेंशन योजना को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन

महंगाई के लिए केंद्र जिम्मेदार : विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के करते समय एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. महंगाई के लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया. जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे पुतला दहन और विरोध का दौर भी शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां बीजेपी पीएम आवास योजना को लेकर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बढ़ती महंगाई और अडाणी मुद्दे पर केंद्र को घेर रही है. एनएसयूआई का प्रदर्शन इसी का एक हिस्सा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.