राजनांदगांव: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के गौरी नगर इलाके में स्थित नाले से नवजात मिला है. बताया जा रहा है कि कड़कड़ाती ठंड में पूरी रात नवजात नाले में जिंदगी और मौत की जंग लड़ता रहा. सुबह जब मासूम की रोने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तब जाकर उनकी नजर नाले पर पड़ी, जहां नवजात नाले में पड़ा था.
नवजात मिलने की खबर मिलते ही पुलिस की सर्चिंग टीम मौके पर पहुंची, जहां नवजात को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के मुताबिक नवजात की हालत काफी नाजुक थी. वहीं रात भर पानी में होने की वजह से शरीर को काफी नुकसान हुआ है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
एक हफ्ते के अंदर दूसरा मामला
एक हफ्ते के अंदर शहर में ये दूसरा मामला है, जब नाले में नवजात मिला है. इसके पहले राजीव नगर वार्ड से निकलने वाले नाले में नवजात का शव मिला था, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी. हालांकि पुलिस मामल में अब तक के कोई जांच शुरू नहीं कर पाई है जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
जारी है विवेचना
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि वार्ड क्रमांक-9 में सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नाले में नवजात के होने की खबर पुलिस को दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु को अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया है. मामले में धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है.