राजनांदगांव: नक्सल मोर्चे पर तैनात जिला पुलिस और हाफ फोर्स की टीम ने एक बार फिर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है. टीम ने भावे के जंगल के पास नक्सलियों के नए एमएमसी जोन में सामान बरामद किया है. बरामद सामान में 12 बोर बंदूक और बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य सहित बरामद किए गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के एमएमसी जोन को ध्वस्त करने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. हाफ फोर्स को मुखबिर से भावे जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप के पास केरा पानी में नक्सलियों का डंप होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सर्चिंग पर भेजी गई टीम ने सर्चिंग के दौरान पहाड़ी के नीचे से खुदाई कर प्लास्टिक की झिल्ली और लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लीटर की एक पानी टंकी निकाली.
ये सामन हुए बरामद
टंकी से एक 12 बोर बंदूक, दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर, 1 नग पेपर कटर, 250 ग्राम के 11 पैकेट, 500 ग्राम का एक पैकेट, 200 ग्राम के 8 पैकेट, 1 किलो जीरा पैकेट, प्लास्टिक की झिल्ली, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में पार्टी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे. इस कार्रवाई के बाद एसपी कमलोचन कश्यप ने मलैदा कैंप पहुंच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया.