ETV Bharat / state

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद - राजनांदगांव डेली न्यूज

महाराष्ट्र - मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के एमएमसी जोन में पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया है.

नक्सल सामग्री बरामद
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:09 PM IST

राजनांदगांव: नक्सल मोर्चे पर तैनात जिला पुलिस और हाफ फोर्स की टीम ने एक बार फिर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है. टीम ने भावे के जंगल के पास नक्सलियों के नए एमएमसी जोन में सामान बरामद किया है. बरामद सामान में 12 बोर बंदूक और बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य सहित बरामद किए गए हैं.

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के एमएमसी जोन को ध्वस्त करने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. हाफ फोर्स को मुखबिर से भावे जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप के पास केरा पानी में नक्सलियों का डंप होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सर्चिंग पर भेजी गई टीम ने सर्चिंग के दौरान पहाड़ी के नीचे से खुदाई कर प्लास्टिक की झिल्ली और लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लीटर की एक पानी टंकी निकाली.

ये सामन हुए बरामद
टंकी से एक 12 बोर बंदूक, दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर, 1 नग पेपर कटर, 250 ग्राम के 11 पैकेट, 500 ग्राम का एक पैकेट, 200 ग्राम के 8 पैकेट, 1 किलो जीरा पैकेट, प्लास्टिक की झिल्ली, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में पार्टी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे. इस कार्रवाई के बाद एसपी कमलोचन कश्यप ने मलैदा कैंप पहुंच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया.

राजनांदगांव: नक्सल मोर्चे पर तैनात जिला पुलिस और हाफ फोर्स की टीम ने एक बार फिर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की है. टीम ने भावे के जंगल के पास नक्सलियों के नए एमएमसी जोन में सामान बरामद किया है. बरामद सामान में 12 बोर बंदूक और बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य सहित बरामद किए गए हैं.

भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के एमएमसी जोन को ध्वस्त करने के लिए नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. हाफ फोर्स को मुखबिर से भावे जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप के पास केरा पानी में नक्सलियों का डंप होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर सर्चिंग पर भेजी गई टीम ने सर्चिंग के दौरान पहाड़ी के नीचे से खुदाई कर प्लास्टिक की झिल्ली और लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लीटर की एक पानी टंकी निकाली.

ये सामन हुए बरामद
टंकी से एक 12 बोर बंदूक, दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर, 1 नग पेपर कटर, 250 ग्राम के 11 पैकेट, 500 ग्राम का एक पैकेट, 200 ग्राम के 8 पैकेट, 1 किलो जीरा पैकेट, प्लास्टिक की झिल्ली, बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में पार्टी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे. इस कार्रवाई के बाद एसपी कमलोचन कश्यप ने मलैदा कैंप पहुंच जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए जवानों को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया.

Intro:राजनांदगांव नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर जिला पुलिस और हाफ हॉर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सलियों का डम पकड़ने में सफलता हासिल की है नए एमएमसी जोन में भावे के जंगल के आस पास नक्सलियों के डंप बरामद किए गए हैं बरामद डंप में एक 12 बोर बंदूक और बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य सहित रसद बरामद किए गए हैं।

Body:मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र - मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों द्वारा गठित एमएमसी जोन को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत हाक फोर्स STG 03 कैम्प मलैदा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि भावे जंगल में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप के पास केरा पानी में माओवादियों का डम्प है जिसमें बड़ी मात्रा में नक्सलियों के सामान होने की संभावना है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने सर्चिंग पार्टी भेजी थी जहां पर बारीकी से तलाश पर पाया कि एक पहाड़ी के नीचे दबी हुई जमीन है जहां हमराही फोर्स की मदद से उस जगह की खुदाई की गई जिसमें प्लास्टिक की झिल्ली एवं लकड़ी के पटरों से ढकी हुई 500 लीटर की नीले रंग की एक पानी टंकी गाडकर रखी गई थी । टंकी का ढक्कन हटाने पर उसके अंदर एक 12 बोर बंदूक दो बंडल IED में प्रयुक्त होने वाला वायर 1 नग पेपर कटर ढाई सौ ग्राम के 11 पैकेट 500 ग्राम का एक, 200 ग्राम के 8 पैकेट, 1 किलो जीरा पैकेट प्लास्टिक की झिल्ली एवं बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य था बरामद सामग्री को जप्त कर थाना गातापार में प्रकरण कायम कर पर विवेचना की जा रही है।
Conclusion:उक्त कार्यवाही में पार्टी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री गोपाल शर्मा, प्रधान आरक्षक धंसराम कुमरे, परमा नाम नायक, आरक्षक नागेंद्र यादव,.योगेंद्र गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, चंद्रेश सिंह, शिवकुमार शर्मा, भजनलाल, कपिल यादव, बृजेश पाठक एवं बल की सराहनीय भूमिका रही। इस कार्रवाई से जवानों का मनोबल उठाने के लिए एसपी कमलोचन कश्यप ने मलैदा कैंप पर पहुंचकर टीम को ₹10000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाए जाने के फलस्वरूप जहां कई सफल मुठभेड़ हुई हैं वही बालाघाट एरिया कमेटी सदस्य अजीत के सरेंडर के साथ-साथ पुलिस द्वारा जप्त किए गए बड़ी मात्रा में डंप की बरामदगी MMC जोन को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है ।

बाइट ए एस पी यू बी एस चौहान
Last Updated : Oct 8, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.