राजनांदगांव : डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपरहण कर उसके साथ रेप की घटना सामने आई है. आरोपी ने पहले लड़की का अपहरण किया फिर उसे अपने घर ले जाकर बंधक बनाया और वहां उसने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी संजय नायक ने पीड़िता को पहले डराया धमकाया फिर उसे अगवा कर लिया. लड़की को किडनैप करने के बाद आरोपी ने उसे अपने घर पर बंधक बनाया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें :पुलकेश मौत मामले में शुक्ला हॉस्पिटल पर लटकी तलवार, कार्रवाई के लिए लिखा खत
पुलिस ने किया आरोपी युवक को गिरफ्तार
आरोपी की चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. पीड़िता और उसके परिजनों ने डोंगरगांव थाना पहुंच कर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.