खैरागढ़/राजनांदगांव: गंडई थाना क्षेत्र के इरिमकशा गांव से आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसमें 11 साल के एक मासूम का शव पेड़ पर लटका मिला है. फिलहाल नाबालिग के आत्महत्या करने की वजह अब तक पता नहीं चल सकी है.
इलाके में सनसनी
मासूम का शव फंदे पर लटकता मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग का शव पेड़ से लटकता पाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने नाबालिग का शव परिजनों के सौंप दिया. साथ ही मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया में पुलिस घटना को आत्महत्या का केस मानकर मामले की जांच कर रही है.
धमतरी: बहू की हत्या के आरोपी ससुर ने लगाई फांसी, सलाखों के पीछे पहुंची सास
हत्या की आशंका
11 साल के बालक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता पाए जाने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग घटना पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. क्योंकि मृतक बालक 11 साल का ही है और इतने ऊंचे पेड़ में चढ़कर वह खुद फांसी नहीं लगा सकता. यही वजह है कि लोग इस घटना को हत्या की नजर से भी देख रहे हैं.
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
11 साल के बच्चे के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. लेकिन बच्चे के इस कदम उठाने के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है. यहां तक की परिजनों को भी इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में पुलिस के लिए ये केस और भी पेचिदा हो गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर बच्चे के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.