ETV Bharat / state

राजनांदगांव: प्रवासी महिला ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिया बच्ची को जन्म - राजनांदगांव क्वॉरेंटाइन में बच्चे का जन्म

राजनांदगांव जिले के गंडई क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक प्रवासी महिला ने बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद परिवार सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर के कर्मचारियों में खुशी का महौल है. बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. मां और बच्ची दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

migrant-woman-gives-birth-to-a-baby-girl-in-quarantine-center-in-rajnandgaon
प्रवासी महिला ने दिया बच्ची को जन्म
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:14 AM IST

राजनांदगांव: जिले में गंडई के दौंजरी गांव की रहने वाली पुर्णिमा मंडावी ने बुधवार को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहली बार किसी बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची के जन्म से क्वॉरेंटाइन सेंटर में और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि महिला अपने परिवार के साथ हाल ही में ही गुजरात के सूरत से लौटी थी.

परिवार के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन दौरान के उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिस कारण वह वापस अपने गांव लौटना चाहते थे. उनका पूरा परिवार गुजरात में ही काम करता था. वहीं लौटने के बाद गांव के ही प्राथमिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके लिए ग्राम पंचायत ने उन्हें राशन भी उपलब्ध करवाया है.

112 की मदद से पहुंचाया अस्पताल

बुधवार को अचानक महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाग 112 की मदद से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, बच्ची का वजन भी 2 किलो 800 ग्राम है. मां और बच्ची को सभी जरूरी टीके भी लगा दिए गए हैं. बच्चे और उसकी मां का देखभाल भी जिला अस्पताल की ओर से किया जा रहा है.

पढ़े:रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम

मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला जारी

कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से मजदूर कई दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस उनके गृहराज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया. वहीं छत्तीसगढ़ के मजदूर जो दुसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, वह सभी लगातार प्रदेश पहुंच रहे हैं. कई मजदूर दुसरे साधनों से भी पहुंच रहें हैं, वहीं कई पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.

राजनांदगांव: जिले में गंडई के दौंजरी गांव की रहने वाली पुर्णिमा मंडावी ने बुधवार को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहली बार किसी बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची के जन्म से क्वॉरेंटाइन सेंटर में और स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि महिला अपने परिवार के साथ हाल ही में ही गुजरात के सूरत से लौटी थी.

परिवार के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन दौरान के उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिस कारण वह वापस अपने गांव लौटना चाहते थे. उनका पूरा परिवार गुजरात में ही काम करता था. वहीं लौटने के बाद गांव के ही प्राथमिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके लिए ग्राम पंचायत ने उन्हें राशन भी उपलब्ध करवाया है.

112 की मदद से पहुंचाया अस्पताल

बुधवार को अचानक महिला को क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाग 112 की मदद से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, बच्ची का वजन भी 2 किलो 800 ग्राम है. मां और बच्ची को सभी जरूरी टीके भी लगा दिए गए हैं. बच्चे और उसकी मां का देखभाल भी जिला अस्पताल की ओर से किया जा रहा है.

पढ़े:रायपुर रेल मंडल के 'नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक' कर रहे सराहनीय काम

मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला जारी

कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन की वजह से मजदूर कई दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस उनके गृहराज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया. वहीं छत्तीसगढ़ के मजदूर जो दुसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, वह सभी लगातार प्रदेश पहुंच रहे हैं. कई मजदूर दुसरे साधनों से भी पहुंच रहें हैं, वहीं कई पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.