राजनांदगांव: नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी स्थिति में निगम के तकरीबन हर संक्रमित वार्ड को सैनिटाइज करने के लिए महापौर हेमा देशमुख ने बैठक लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया है. इसके तहत संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का प्लान निगम आयुक्त को दिया है.
कोरोना संक्रमित क्षेत्र होंगे सैनिटाइज
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. बैठक में वार्डो में किये जा रहे सैनिटाइजेसन, PPE किट की स्थिति, कोविड पॉजिटिव घरों से कचरा उठाने की समीक्षा की. इसके अलावा पेयजल व सफाई व्यवस्था और राशन कार्ड बनाने में हो रही देरी के संबंध में भी जानकारी लेकर आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को निराकरण के निर्देश दिये. महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में हर रोज सैनिटाइजेशन किया जाए. महापौर हेमा देशमुख ने पर्याप्त मात्रा में PPE किट रखने के निर्देश दिए.
सफाई कर्मियों को मास्क, हैंड ग्लब्स देने के आदेश
कोविड सेंटरों में पर्याप्त पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते चरण को देखते हुए कोविड सेंटरों की संख्या में वृद्धि होगी. इस लिये सभी जगह पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने उपायुक्त सुदेश सिंह से कहा कि मॉस्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, दुकानदारों को समझाए. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आम जनता को निगम ऑफिस आने के लिए मना करने और मोबाइल के जरिए ही पार्षदों से संपर्क करने का भी आदेश जारी किया.
गर्मी को लेकर पेयजल की समीक्षा
हेमा देशमुख ने बढ़ते गर्मी को देखते हुए पेयजल की समीक्षा की और पेयजल संबंधी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसके अलावा राशन कार्ड के लंबित प्रकरणों की शिकायत पर लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण करने को भी कहा. कोरोना काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुये राशन कार्ड बनाने में तेजी लाने के बारे में अधिकारियों को कहा. बैठक में आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि स्टार रेकिंग की टीम आने की संभावना है. इस संबंध में भी अपने-अपने वार्ड में सफाई के अलावा अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी को कोरोना गाइडलाइंस रा पालन अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा.
'सावधानी है जरूरी'
महापौर ने लोगों से अपील की कि कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. लेकिन इससे घबराना नहीं है बल्कि सावधानी बरतनी है. बिना मास्क के घरों से ना निकले. बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को घरों से निकलने को कहा. 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना है. उन्होंने कहा कि धैर्य रखकर सावधानी बरतकर ही हम कोरोना से लड़ सकते हैं.
कोरोना महाविस्फोट: 7302 नये मरीज, 38 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को 7302 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 38 लोगों की मौत भी हुई है. अकेले राजधानी रायपुर में ही 1702 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुर्ग में 1169 और राजनांदगांव में 893 नए एक्टिव केस मिले हैं.
इन 5 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस-
जिला | नए केस | कुल एक्टिव केस |
दुर्ग | 1169 | 12589 |
रायपुर | 1702 | 10775 |
राजनांदगांव | 893 | 3701 |
बिलासपुर | 467 | 2291 |
बेमेतरा | 335 | 1746 |