ETV Bharat / state

महेंद्र कर्मा के PSO का AK-47 इस्तेमाल करता था नक्सली अशोक! - नक्सली हथियार बरामद

बीते दिनों राजनांदगांव के मानपुर में हुए नक्सली मुठभेड़ में बरामद किए गए हथियारों की बैच वार जांच की गई. इस जांच में यह खुलासा हुआ है कि महेंद्र कर्मा के PSO से लूटा गया एके-47 नक्सली अशोक इस्तेमाल करता था.

naxalite ashok ak47 manpur
बरामद किए गए हथियार
author img

By

Published : May 29, 2020, 5:26 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:12 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस को 7 साल पहले झीरम घाटी के रूप में मिले जख्म आज फिर ताजा हो गए. राजनांदगांव पुलिस ने बस्तर टाइगर कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हथियार को बरामद किया है. हालांकि हथियारों की बरामदगी 8 मई की रात को मानपुर से हुई है, लेकिन हथियारों के बैच नंबर के हिसाब से जांच में पाया गया है कि नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले में महेंद्र कर्मा के PSO से जो AK-47 हथियार लूटे थे यह वही है. AK-47 को पुलिस ने अशोक कुमार नाम के नक्सली के शव के पास से बरामद किया था.

मानपुर में नक्सली हमले में बरामद हथियार
झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सलियों ने नेताओं के काफिले के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे. इनमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के PSO को अलॉट हुए AK-47 को भी नक्सलियों ने लूट लिया था. इसके बाद से लेकर अब तक नक्सली इस हथियार का उपयोग पुलिस जवानों के ऊपर ही करते आ रहे हैं. इस बात का खुलासा बीते दिनों हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद बरामद हथियारों की जांच से हुआ है.


8 लाख का इनामी नक्सली अशोक करता था इस्तेमाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बस्तर कांकेर में लंबे समय से सक्रिय 8 लाख का इनामी नक्सली अशोक कुमार, महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया AK-47 इस्तेमाल करता था. बीते 8 मई कि रात को मदनवाड़ा के परदोनी गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान मुठभेड़ में नक्सलियों के इस्तेमाल किए गए हथियार और बड़ी संख्या में रसद भी बरामद किया गया था. पुलिस ने बरामद हथियारों की बैच वार जांच की. इस जांच में यह खुलासा हुआ है कि महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया एके-47 नक्सली अशोक इस्तेमाल करता था.

पढ़ें- 7 साल से महेंद्र कर्मा के PSO का हथियार इस्तमाल कर रहे थे नक्सली, मानपुर मुठभेड़ में बरामद

इस बात का खुलासा होते ही नक्सलियों के लगातार मूवमेंट बदलते रहने की भी जानकारी मिल रही है. उत्तर बस्तर कांकेर डिवीजन में लंबे समय से सक्रिय नक्सली अशोक कुमार कि मदनवाड़ा इलाके में मौजूदगी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है. हथियार के बरामद होने के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ल ने AK-47 हथियार पुलिस का होना बताया है.

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस को 7 साल पहले झीरम घाटी के रूप में मिले जख्म आज फिर ताजा हो गए. राजनांदगांव पुलिस ने बस्तर टाइगर कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा के पीएसओ के हथियार को बरामद किया है. हालांकि हथियारों की बरामदगी 8 मई की रात को मानपुर से हुई है, लेकिन हथियारों के बैच नंबर के हिसाब से जांच में पाया गया है कि नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले में महेंद्र कर्मा के PSO से जो AK-47 हथियार लूटे थे यह वही है. AK-47 को पुलिस ने अशोक कुमार नाम के नक्सली के शव के पास से बरामद किया था.

मानपुर में नक्सली हमले में बरामद हथियार
झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद नक्सलियों ने नेताओं के काफिले के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी लूट लिए थे. इनमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के PSO को अलॉट हुए AK-47 को भी नक्सलियों ने लूट लिया था. इसके बाद से लेकर अब तक नक्सली इस हथियार का उपयोग पुलिस जवानों के ऊपर ही करते आ रहे हैं. इस बात का खुलासा बीते दिनों हुए नक्सली मुठभेड़ के बाद बरामद हथियारों की जांच से हुआ है.


8 लाख का इनामी नक्सली अशोक करता था इस्तेमाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर बस्तर कांकेर में लंबे समय से सक्रिय 8 लाख का इनामी नक्सली अशोक कुमार, महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया AK-47 इस्तेमाल करता था. बीते 8 मई कि रात को मदनवाड़ा के परदोनी गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया था. इस दौरान मुठभेड़ में नक्सलियों के इस्तेमाल किए गए हथियार और बड़ी संख्या में रसद भी बरामद किया गया था. पुलिस ने बरामद हथियारों की बैच वार जांच की. इस जांच में यह खुलासा हुआ है कि महेंद्र कर्मा के पीएसओ से लूटा गया एके-47 नक्सली अशोक इस्तेमाल करता था.

पढ़ें- 7 साल से महेंद्र कर्मा के PSO का हथियार इस्तमाल कर रहे थे नक्सली, मानपुर मुठभेड़ में बरामद

इस बात का खुलासा होते ही नक्सलियों के लगातार मूवमेंट बदलते रहने की भी जानकारी मिल रही है. उत्तर बस्तर कांकेर डिवीजन में लंबे समय से सक्रिय नक्सली अशोक कुमार कि मदनवाड़ा इलाके में मौजूदगी इस बात का स्पष्ट प्रमाण है. हथियार के बरामद होने के बाद एसपी जितेंद्र शुक्ल ने AK-47 हथियार पुलिस का होना बताया है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.