राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में हर साल नवरात्र पर रौनक देखने को मिलती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट को देखते हुए आम लोगों के मंदिरों में आने पर रोक लगा दी गई है. हर साल यहां मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने लाखों लोग पहुंचा करते थे.
इस बार छोटी बम्लेश्वरी यानी नीचे वाले मंदिर में 713 ज्योति कलश, ऊपर मंदिर में 5 हजार 111 ज्योति कलश और शीतला मंदिर में 48 ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं. जहां आम लोगों का आना यहां बंद है, तो वहीं पूजारियों ने मंदिर में हवन-पूजन किया है.
मंदिरों को भी किया जा रहा सैनिटाइज
चैत्र नवरात्र में मां बम्लेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना की गई और रोजाना की तरह माता रानी का श्रृंगार किया गया. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का आना वर्जित है. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
महाष्टमी के हवन में मंदिर के अंदर ट्रस्टी के सदस्य और कार्यकर्ता ही शामिल हुए हैं. आम लोगों के लिए मंदिर के द्वार बंद ही रहे. वहीं हजारों श्रद्धालु इस साल माता रानी के दर्शन को नहीं आ पाए.