ETV Bharat / state

Rajnandgaon: किसानों के नाम पर कर्ज निकालने का मामला, सांसद और किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ क्षेत्र में मेढा सोसाइटी प्रबंधक द्वारा कथित किसानों के नाम पर कर्ज निकालने का मामला सामने आया है. इसी कर्ज के बोझ तले दबे किसान के बेटे ने 9 अप्रैल को आत्महत्या कर ली. जिसके बाद राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय बुधवार को 6 गांव के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. उन्होंने राजनांदगांव कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है.

Loan fraud with farmers in Rajnandgaon
किसानों के नाम पर कर्ज निकालने का मामला
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 11:13 PM IST

सांसद और किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव: कर्ज तले दबे एक किसान के घर में तब मातम छा गया, जब किसान के बेने ने मेढा सोसाइटी में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. किसान के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिलने पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव खल्लारी पहुंचे. इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय लगभग 6 गांव के लोगों के साथ राजनांदगांव कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

सोसाइटी प्रबंधक पर ग्रामीणों का गंभीर आरोप: डोंगरगढ़ क्षेत्र के मेढा सोसाइटी प्रबंधक पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है. हुए कहा कि सोसायटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा द्वारा किसानों के नाम से केसीसी के माध्यम से फर्जी कर्ज निकाला गया है. आरोपी द्वारा निकाले गए कर्ज के बोझ तले किसान दबे हुए हैं. मृतक आनंद कंवर भी इसी कर्ज का दंश झेल रहा था.

फर्जी दस्तखत कर पैसे निकालने के आरोप: मृतक के जीजा भागवत चंद्रवंशी ने बताया कि "सोसाइटी प्रबंधक कुलदीप विश्वकर्मा ने कर्ज के नाम पर निकाले गए इन रुपयों को लौटने की बात कही थी. लेकिन वह रुपए नहीं लौटा रहा था. वहीं इस मामले में सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने रुपए लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन नवाज खान सोसाइटी प्रबंधक को इस मामले में संरक्षण दे रहे हैं." उन्होंने कहा कि "सोसाइटी प्रबंधक द्वारा फर्जी दस्तखत करा कर पैसे निकाले हैं, जिसकी वजह से कर्ज से परेशान आनंद कंवर ने अपनी जान दे दी."

यह भी पढ़ें: bemetara violence: बेमेतरा हिंसा को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

आरोपी अधिकारियों पर क्रर्रवाई की मांग: राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि "सोसाइटी प्रबंधक द्वारा केसीसी के माध्यम से किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक का लोन निकाल लिया गया. जब किसानों ने अपना पैसा मांगा, तो वह किसानों को लगातार मियाद देकर टालता चला गया." सांसद संतोष पांडे ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए कहा है कि "चेयरमैन से लेकर सोसाइटी प्रबंधक और कौन-कौन अधिकारी इसमें शामिल हैं, जांच कर सभी को बर्खास्त किया जाना चाहिए."

दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का दिया भरोसा: यह पूरा मामला साल 2020-21 का बताया जा रहा है. जिस पर किसानों के द्वारा सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर भी कराया जा चुका है. इस पूरे मामले को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि "पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.