राजनांदगांव: छात्रावास के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार मामले में छात्रों की शिकायत के बाद खैरागढ़ बालक छात्रावास के अधीक्षक को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है.
अधीक्षक आरडी धृतलहरे के खिलाफ छत्रों ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसे लेकर छात्रों ने जन चौपाल में कलेक्टर से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने अधीक्षक को कार्य के प्रति लापरवाही और अनियमितता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
साफ-सफाई नहीं कराने का आरोप
छात्रों ने सोमवार को शिकायत में कहा था कि अधीक्षक भोजन सहायता राशि से संबंधित जानकारी नहीं देते हैं और छात्रावास में पानी और साफ-सफाई की समस्या पर भी कोई काम नहीं कर रहे हैं.
जांच के आदेश
हॉस्टल छात्रों की शिकायत के बाद अधीक्षक को निलंबित करने के साथ ही जांच के भी आदेश जारी किए गए हैं. खैरागढ़ एडीएम को जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं.