ETV Bharat / state

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पर सीएम बघेल ने साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 11:03 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों को मजबूत नहीं बनाना चाहती

CM Bhupesh Baghel on Khairagarh visit
खैरागढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा आम सभा और रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनाव-प्रचार के तीसरे दिन खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार जगहों पर आम सभा में शामिल हुए. चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की सीएम ने अपील की. इसके साथ ही और केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी राजीव गांधी न्याय योजना का विरोध करती है. मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में मजदूरों को जो पैसा मिल रहा है, उसका भी वो लोग विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल के द्धारा धान की कीमतों पर आपत्ति जताई गई थी. जिसपर सीएम ने पलटवार किया.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जो प्रहलाद पटेल जी ने बात कही है, वही भारतीय जनता पार्टी की सोच है. वह कभी किसान को मजबूत नहीं होने देना चाहते. इसी कारण जो छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिल रहा है. इसमें 9 हजार रुपए सब्सिडी देते हैं. किसानों को जो पैसा मिल रहा है. उसका विरोध कर रहे हैं. मजदूरों को जो पैसा मिल रहा है. उसका विरोध कर रहे हैं. यह शोषण करने वालों की पार्टी है. आम जनता यदि ताकतवर बने, आर्थिक रूप से मजबूत बने, यह बिल्कुल नहीं देखना चाहते. वहीं केंद्रीय की राशि के दुरुपयोग के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग हो रहा है.

जीएसटी में पूरा पैसा मिलता नहीं है. हमारे पैसा की कटौती कर रहे हैं. कोयले का हमारा जो पैसा 40 से 41 करोड़ रुपए है. उसे नहीं दे रहे हैं. लगातार रोकने का प्रयास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अपने बल में किसानों को ₹9000 कर सब्सिडी दे रहे हैं. ₹7000 वार्षिक मजदूरों को जो पैसा दे रहे हैं. साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं सरकार लोगों को उपलब्ध करा रही है. सीएम ने कहा कि मैं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हूं. लगातार जबरदस्त समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों द्वारा आम सभा और रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने चुनाव-प्रचार के तीसरे दिन खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चार जगहों पर आम सभा में शामिल हुए. चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की सीएम ने अपील की. इसके साथ ही और केंद्रीय राज्य मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी राजीव गांधी न्याय योजना का विरोध करती है. मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में मजदूरों को जो पैसा मिल रहा है, उसका भी वो लोग विरोध कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रहलाद पटेल के द्धारा धान की कीमतों पर आपत्ति जताई गई थी. जिसपर सीएम ने पलटवार किया.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव

यह भी पढ़ें: Khairagarh assembly by election : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज जो प्रहलाद पटेल जी ने बात कही है, वही भारतीय जनता पार्टी की सोच है. वह कभी किसान को मजबूत नहीं होने देना चाहते. इसी कारण जो छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना मिल रहा है. इसमें 9 हजार रुपए सब्सिडी देते हैं. किसानों को जो पैसा मिल रहा है. उसका विरोध कर रहे हैं. मजदूरों को जो पैसा मिल रहा है. उसका विरोध कर रहे हैं. यह शोषण करने वालों की पार्टी है. आम जनता यदि ताकतवर बने, आर्थिक रूप से मजबूत बने, यह बिल्कुल नहीं देखना चाहते. वहीं केंद्रीय की राशि के दुरुपयोग के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां केंद्र सरकार की राशि का दुरुपयोग हो रहा है.

जीएसटी में पूरा पैसा मिलता नहीं है. हमारे पैसा की कटौती कर रहे हैं. कोयले का हमारा जो पैसा 40 से 41 करोड़ रुपए है. उसे नहीं दे रहे हैं. लगातार रोकने का प्रयास कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में अपने बल में किसानों को ₹9000 कर सब्सिडी दे रहे हैं. ₹7000 वार्षिक मजदूरों को जो पैसा दे रहे हैं. साथ ही अन्य प्रकार की सुविधाएं सरकार लोगों को उपलब्ध करा रही है. सीएम ने कहा कि मैं खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हूं. लगातार जबरदस्त समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.