राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडेय ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संसदीय क्षेत्र डोंगरगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अंतर्राज्यीय मार्ग के निर्माण पर संसद में अपनी बात रखी.
पांडेय ने लोकसभा अध्यक्ष और सभा का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा कि, 'डोंगरगढ़ में विराजमान मां बम्लेश्वरी मंदिर पूरे देश में विख्यात है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु हर साल यहां आते हैं. खासकर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और आस-पास के राज्य से चैत्र और शारदीय नवरात्री में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए आते हैं.'
उन्होंने कहा कि, 'डोंगरगढ़ और बोरतलाव को जोड़ने वाली अंतर्राज्यीय मार्ग जो महाराष्ट्र को छत्तीसगढ़ से जोड़ती है. यह सड़क 15.03 किलोमीटर है जिसके लिए डोंगरगढ़ लोक निर्माण विभाग ने 744.63 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी थी, लेकिन अलग-अलग भौगोलिक स्थिति, मिट्टी, असमतल स्थान और मिट्टी-गिट्टी होने के कारण और ज्यादा यातायात होने के कारण पुनारक्षित प्रकरण के तहत 1392.69 लाख रुपये की स्वीकृति लंबित है.'
धनराशि में देरी होने से हो रही दिक्कत
इस धनराशि में देरी होने से इस सड़क के निर्माण कार्य में देरी हो रही है. इस संदर्भ में उन्होंने इस धनराशि को जल्द स्वीकृति प्रदान करने की बात संसद में रखते हुए कहा कि, डोंगरगढ़ धर्म नगरी होने के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से भी एक प्रमुख स्थान है. सड़क के अधूरे कार्य की वजह से यहां श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इसके निर्माण के लिए बकाया राशि को जल्द प्रदान करने और निर्माण कार्य को जितनी जल्दी हो सके पूरा करने के लिए उन्होंने सदन में अपनी बात रखी.