ETV Bharat / state

Infighting in Rajnandgaon BJP: टिकट बंटवारे के बाद राजनांदगांव बीजेपी में उठापटक, राजेश श्यामकर हुए बागी !

Infighting in Rajnandgaon BJP: राजनांदगांव में बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बागी हुए बीजेपी नेता राजेश श्यामकर ने शुक्रवार को नामांकन फॉर्म खरीदा. उन्होंने पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की है. साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है.

Infighting in Rajnandgaon BJP
बागी हुए बीजेपी नेता राजेश श्यामकर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 6:42 PM IST

Updated : Oct 13, 2023, 9:10 PM IST

बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बागी हुए बीजेपी नेता

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही पार्टी की ओर से अन्य 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. इस बीच बीजेपी के कई नेता बागी होते नजर आ रहे हैं. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विनोद खांडेकर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इससे भाजपा नेता राजेश श्यामकर पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

राजेश श्यामकर ने निकाली नामांकन रैली : शुक्रवार को राजेश श्यामकर ने शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान से नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फॉर्म लिया. दरअसल, प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही राजेश पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजेश श्यामकर वर्तमान में क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य हैं. शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन फॉर्म खरीदा है. इस दौरान उनके चेहरे पर पार्टी के प्रति नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी.

Ravi Shankar Prasad Targets Baghel: रायपुर में रविशंकर प्रसाद, कहा- जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही भूपेश बघेल का होगा
Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ
Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !

बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़ने के लिए किया मजबूर: मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "मेरे साथी कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है. मैं पार्टी के रवैये से काफी दुखी हूं. इसलिए मैने यह कदम उठाया है. कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ जाना नहीं चाहता था, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाने के लिए हमें मजबूर किया है."

बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में से 85 पर प्रत्याशी उतार दिया है. इस दौरान कई स्थानीय नेताओं में पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय नेताओं के बगावती सुर का खामियाजा पार्टी को चुनाव के दौरान भुगतना पड़ सकता है.

बीजेपी प्रत्याशियों की घोषणा के बाद बागी हुए बीजेपी नेता

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है. बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही पार्टी की ओर से अन्य 5 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. इस बीच बीजेपी के कई नेता बागी होते नजर आ रहे हैं. राजनांदगांव के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विनोद खांडेकर को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. इससे भाजपा नेता राजेश श्यामकर पार्टी से नाराज हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

राजेश श्यामकर ने निकाली नामांकन रैली : शुक्रवार को राजेश श्यामकर ने शहर के स्टेट हाई स्कूल मैदान से नामांकन रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन फॉर्म लिया. दरअसल, प्रदेश में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से ही राजेश पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजेश श्यामकर वर्तमान में क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य हैं. शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट जाकर नामांकन फॉर्म खरीदा है. इस दौरान उनके चेहरे पर पार्टी के प्रति नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिल रही थी.

Ravi Shankar Prasad Targets Baghel: रायपुर में रविशंकर प्रसाद, कहा- जो हाल अजीत जोगी का हुआ वही भूपेश बघेल का होगा
Kanker Assembly Young Voters: कांकेर विधानसभा के युवा वोटर्स के दिल की बात ETV भारत के साथ
Chhattisgarh Congress candidates Viral list: छत्तीसगढ़ में इन विधायकों का कट सकता है टिकट !

बीजेपी नेताओं ने पार्टी छोड़ने के लिए किया मजबूर: मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "मेरे साथी कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है. मैं पार्टी के रवैये से काफी दुखी हूं. इसलिए मैने यह कदम उठाया है. कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ जाना नहीं चाहता था, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने पार्टी के खिलाफ जाने के लिए हमें मजबूर किया है."

बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में से 85 पर प्रत्याशी उतार दिया है. इस दौरान कई स्थानीय नेताओं में पार्टी के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. स्थानीय नेताओं के बगावती सुर का खामियाजा पार्टी को चुनाव के दौरान भुगतना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 13, 2023, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.