ETV Bharat / state

डोंगरगांव में आवारा कुत्तों की बढ़ रखी संख्या, शहरवासियों को खतरा - डोंगरगांव में आवारा कुत्तों की संख्या

डोंगरगांव में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थानीय प्रशासन की ओर से इस पर रोकथाम के लिए अब तक कोई भी प्रयास नहीं किए गए हैं.

stray dogs in Dongargaon
आवारा कुत्तों का आतंक
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:05 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या इन दिनों नगरवासियों के लिए चिंता का विषय है. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत जानकर भी अंजान बनी हुई है. वहीं पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग को स्थानीय निकाय से पत्राचार की दरकार है. संबंधित विभागों के द्वारा इस पर रोकथाम की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. नतीजा यह है कि साल-दर-साल शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है.

stray dogs in Dongargaon
आवारा कुत्तों का आतंक

वहीं शहर के भीतरी इलाकों और आउटर में मांस विक्रय के दुकानों के अवशिष्ट को फेंके जाने से इन कुत्तों की प्रवृत्ति और भी ज्यादा हिंसक हो गई है. बता दें कि शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए विशेष रूप से कुत्तों के बधियाकरण और मांस विक्रय दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय की है. लेकिन अब तक इस दिशा में निकाय ने सोचा भी नहीं है.

पढ़ें- आवारा कुत्ता उठा ले गया नवजात का शव, राहगीरों ने छुड़ाया

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में डॉग बाईट के 328 मामले सामने आये थे. जबकि वर्ष 2020-21 में सितम्बर तक यह आंकड़ा 2 सौ को पार कर गया है. मिले आंकड़ों के अनुसार कुत्तों के काटने सबसे अधिक मामले दिसम्बर से मार्च तक आते हैं. यह समय इनके प्रजनन का होता है. बिल्ली, बंदर, बिच्छू सहित अन्य जानवरों की तुलना में डॉग बाईट के आंकड़े डराने वाले हैं. इस मामले में एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग को गाइडलाइन के अनुसार चर्चा कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

राजनांदगांव/डोंगरगांव: आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या इन दिनों नगरवासियों के लिए चिंता का विषय है. इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और नगर पंचायत जानकर भी अंजान बनी हुई है. वहीं पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग को स्थानीय निकाय से पत्राचार की दरकार है. संबंधित विभागों के द्वारा इस पर रोकथाम की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. नतीजा यह है कि साल-दर-साल शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है.

stray dogs in Dongargaon
आवारा कुत्तों का आतंक

वहीं शहर के भीतरी इलाकों और आउटर में मांस विक्रय के दुकानों के अवशिष्ट को फेंके जाने से इन कुत्तों की प्रवृत्ति और भी ज्यादा हिंसक हो गई है. बता दें कि शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए विशेष रूप से कुत्तों के बधियाकरण और मांस विक्रय दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की जिम्मेदारी स्थानीय निकाय की है. लेकिन अब तक इस दिशा में निकाय ने सोचा भी नहीं है.

पढ़ें- आवारा कुत्ता उठा ले गया नवजात का शव, राहगीरों ने छुड़ाया

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में डॉग बाईट के 328 मामले सामने आये थे. जबकि वर्ष 2020-21 में सितम्बर तक यह आंकड़ा 2 सौ को पार कर गया है. मिले आंकड़ों के अनुसार कुत्तों के काटने सबसे अधिक मामले दिसम्बर से मार्च तक आते हैं. यह समय इनके प्रजनन का होता है. बिल्ली, बंदर, बिच्छू सहित अन्य जानवरों की तुलना में डॉग बाईट के आंकड़े डराने वाले हैं. इस मामले में एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग को गाइडलाइन के अनुसार चर्चा कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.