राजनांदगांव : ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शहर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर स्थित अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा में नियमों को दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. ETV भारत में खबर दिखाई जाने के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा संचालक को फटकार लगाई है.
बता दें कि कंपनी की ओर से भारत सरकार के राजपत्र को किनारे कर राजनांदगांव शहर के लोगों से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. जिसे टोल प्लाजा को शहर से 40 किलोमीटर दूर बनाना था, उसे शहर से 8 किलोमीटर दूर बना दिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी ने सर्विस लेन का निर्माण ही नहीं कराया. इस बात को लेकर शहरवासियों ने पिछले दिनों पहले चक्काजाम किया. अशोका हाईवेज के मैनेजर कलेक्टर और एसपी के निर्देश को भी दरकिनार किया गया.
मैनेजर अशोक देवांगन को घेरा
वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर अशोक देवांगन भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि बैठक में आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया था. इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव कर मैनेजर को वहां से हटाया. अशोका हाईवेज कंपनी के संचालक इस बात को मानने से तैयार नहीं हैं कि राजनांदगांव के लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाए.
क्या था मामला
बता दें कि ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन के आला अफसरों की नींद टूटी और आनन-फानन में जनप्रतिनिधियों और परिवहन संघ के सदस्यों के साथ ही शहर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की.
ये हुए शामिल
- बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 'अशोका हाईवेज के अफसर राजपत्र में प्रकाशित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए टोल प्लाजा में की जा रही वसूली अवैध है.
- टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश देवांगन को जमकर फटकार लगाई.
- वर्तमान में टोल प्लाजा ठाकुर टोला में बनाया गया है, जबकि इसे शहर से 40 किलोमीटर दूर टप्पा में बनाया जाना था.
- टोल प्लाजा को हटाने के लिए शहरवासियों ने 'टोल प्लाजा हटाओ' संघर्ष समिति का गठन करते हुए मुहिम छेड़ दी है.