ETV Bharat / state

खबर का असर : टोल प्लाजा पर नहीं थम रहा बवाल, कलेक्टर ने ली बैठक - impact of etv bharat news

अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा में नियमों को दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा था, जिसे ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद कलेक्टर ने टोल प्लाजा संचालक को फटकार लगाई है.

ashoka toll plaza
अशोका हाईवेज टोल प्लाजा
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 4:14 PM IST

राजनांदगांव : ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शहर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर स्थित अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा में नियमों को दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. ETV भारत में खबर दिखाई जाने के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा संचालक को फटकार लगाई है.

खबर का असर

बता दें कि कंपनी की ओर से भारत सरकार के राजपत्र को किनारे कर राजनांदगांव शहर के लोगों से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. जिसे टोल प्लाजा को शहर से 40 किलोमीटर दूर बनाना था, उसे शहर से 8 किलोमीटर दूर बना दिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी ने सर्विस लेन का निर्माण ही नहीं कराया. इस बात को लेकर शहरवासियों ने पिछले दिनों पहले चक्काजाम किया. अशोका हाईवेज के मैनेजर कलेक्टर और एसपी के निर्देश को भी दरकिनार किया गया.

मैनेजर अशोक देवांगन को घेरा
वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर अशोक देवांगन भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि बैठक में आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया था. इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव कर मैनेजर को वहां से हटाया. अशोका हाईवेज कंपनी के संचालक इस बात को मानने से तैयार नहीं हैं कि राजनांदगांव के लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाए.

क्या था मामला
बता दें कि ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन के आला अफसरों की नींद टूटी और आनन-फानन में जनप्रतिनिधियों और परिवहन संघ के सदस्यों के साथ ही शहर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की.

ये हुए शामिल

  • बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 'अशोका हाईवेज के अफसर राजपत्र में प्रकाशित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए टोल प्लाजा में की जा रही वसूली अवैध है.
  • टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश देवांगन को जमकर फटकार लगाई.
  • वर्तमान में टोल प्लाजा ठाकुर टोला में बनाया गया है, जबकि इसे शहर से 40 किलोमीटर दूर टप्पा में बनाया जाना था.
  • टोल प्लाजा को हटाने के लिए शहरवासियों ने 'टोल प्लाजा हटाओ' संघर्ष समिति का गठन करते हुए मुहिम छेड़ दी है.

राजनांदगांव : ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शहर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर स्थित अशोका हाईवेज के टोल प्लाजा में नियमों को दरकिनार कर टोल टैक्स वसूला जा रहा है. ETV भारत में खबर दिखाई जाने के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा संचालक को फटकार लगाई है.

खबर का असर

बता दें कि कंपनी की ओर से भारत सरकार के राजपत्र को किनारे कर राजनांदगांव शहर के लोगों से टोल टैक्स की वसूली की जा रही है. जिसे टोल प्लाजा को शहर से 40 किलोमीटर दूर बनाना था, उसे शहर से 8 किलोमीटर दूर बना दिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि कंपनी ने सर्विस लेन का निर्माण ही नहीं कराया. इस बात को लेकर शहरवासियों ने पिछले दिनों पहले चक्काजाम किया. अशोका हाईवेज के मैनेजर कलेक्टर और एसपी के निर्देश को भी दरकिनार किया गया.

मैनेजर अशोक देवांगन को घेरा
वहीं टोल प्लाजा के मैनेजर अशोक देवांगन भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि बैठक में आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया था. इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव कर मैनेजर को वहां से हटाया. अशोका हाईवेज कंपनी के संचालक इस बात को मानने से तैयार नहीं हैं कि राजनांदगांव के लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाए.

क्या था मामला
बता दें कि ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन के आला अफसरों की नींद टूटी और आनन-फानन में जनप्रतिनिधियों और परिवहन संघ के सदस्यों के साथ ही शहर के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की.

ये हुए शामिल

  • बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 'अशोका हाईवेज के अफसर राजपत्र में प्रकाशित नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए टोल प्लाजा में की जा रही वसूली अवैध है.
  • टोल प्लाजा के मैनेजर मुकेश देवांगन को जमकर फटकार लगाई.
  • वर्तमान में टोल प्लाजा ठाकुर टोला में बनाया गया है, जबकि इसे शहर से 40 किलोमीटर दूर टप्पा में बनाया जाना था.
  • टोल प्लाजा को हटाने के लिए शहरवासियों ने 'टोल प्लाजा हटाओ' संघर्ष समिति का गठन करते हुए मुहिम छेड़ दी है.
Intro:राजनंदगांव। अशोका टोल प्लाजा को लेकर उपजे विवाद के बीच कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट सभागृह में टोल प्लाजा प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों सहित सर्वदलीय प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें राजनांदगांव पासिंग की गाड़ियों को टोल से छूट दिए जाने की सहमति बनाने कहा गया। टोल प्लाजा प्रबंधन की मनमानी को लेकर जिला प्रशासन कोई पहल नहीं कर पा रहा था इस संबंध में ईटीवी भारत ने पूरी खबर दिखाई थी इसके बाद टोल प्लाजा हटाने को लेकर उग्र आंदोलन भी हुआ ईटीवी भारत की खबर के बाद जिला प्रशासन जागा और कड़ाई बरतते हुए टोल प्लाजा प्रबंधन और स्थानीय लोगों के साथ सर्वदलीय बैठक बुलाकर सहमति बनाने के लिए कोशिश की है.

Body:
राजनांदगांव शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ठाकुर टोला स्थित अशोका टोल प्लाजा को लेकर यहां के नागरिक लगातार आंदोलन कर रहे हैं। राजनंदगांव पासिंग की गाड़ियों को फास्टैग आने के बाद यहां छूट नहीं दी जा रही थी। जिसको लेकर प्रदर्शनों का दौर चला और टोल प्लाजा में तोड़फोड़ जैसी घटना भी हुई। इसके बाद टोल प्लाजा प्रबंधन का पुतला भी जलाया गया।

सहमति बनाने की कोशिश
लगातार लोगों के उग्र होते प्रदर्शन को देखकर राजनांदगांव कलेक्टर ने टोल प्लाजा प्रबंधन को बैठक के लिए तलब किया था। इसके तहत आज कलेक्ट्रेट सभागृह में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शामिल ट्रांसपोर्टर टोल प्लाजा प्रबंधन और सर्वदलीय लोगों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की गई। बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने मांग उठाई कि पूर्व की भांति राजनांदगांव के गाड़ियों को टोल से छूट दी जाए। जिसके लिए बंद की गई सर्विस लेन को लोकल गाड़ियों के लिए खोला जाए। इस संबंध में कलेक्टर ने कहा कि टोल प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजनांदगांव पासिंग की गाड़ियों को पूर्व की तरह छूट दिए जाने को लेकर सहमति बनाई गई है।

Conclusion:राजनांदगांव जिले के ठाकुर टोला में संचालित टोल प्लाजा प्रबंधन के अड़ियल रवैया से भी स्थानीय लोग परेशान हैं। पूर्व में संचालित राजनांदगांव पासिंग के गाड़ियों के लिए सर्विसलेन को फास्टैग आने के बाद टोल प्रबंधन ने बंद कर दिया, जिसके बाद स्थानीय गाड़ियों को भी पैसे देकर टोल पार करना पड़ रहा है। इस मामले में उग्र होते लोगों की भावनाओं के मद्देनजर यह बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजनांदगांव के ट्रांसपोर्टरों के लिए मंथली पास जैसी सुविधा बनाने में टोल प्रबंधन को कहा गया है।
Last Updated : Jan 22, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.