राजनांदगांव: डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के बीच मुसरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर हाई वोल्टेज तार टूटने से नागपुर से रायपुर आने-जाने वाली कई गाड़ियां प्रभावित हुई है. रेलवे ने नागपुर और रायपुर के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, बीकानेर सुपरफास्ट जैसी कई गाड़ियां घंटों लेट चल रही है. बताया जा रहा है, लाइन सुधारने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है.
तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही दुरंतो एक्सप्रेस को डीजल इंजन से आगे रवाना किया गया है. वहीं मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. रायपुर की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मेंटनेंस वर्क पूरा होने तक सभी ट्रेनों को गोंदिया, आमगांव, सलेकसा, डोंगरगढ़ और मुसरा में रोका गया है. इस मामले में रेलवे के सीनियर डीईई एके प्रधान का कहना है कि, 'लाइन टूटने के बाद से गाड़ी ट्रैक पर खड़ी है. इसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा.'