ETV Bharat / state

कोरोना हॉटस्पॉट MP के इंदौर से राजनांदगांव पहुंची महिला, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - राजनांदगांव लॉकडाउन

कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके मध्यप्रदेश के इंदौर से एक महिला राजनांदगांव के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय पहुंची. जिसके बाद से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले में हड़कंप है. महिला को 15 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है.

Health department alert when woman reaches Rajnandgaon from Indore
MP के इंदौर से राजनांदगांव पहुंची महिला
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:12 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक महिला राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय पहुंची. लॉकडाउन के बावजूद महिला अपने पति के साथ चौकी पहुंची, जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग का अमला अलर्ट होकर महिला से सवाल-जवाब कर रहा है, लेकिन अब तक महिला ने स्वास्थ्य विभाग के सवालों के सही-सही जवाब नहीं दिए हैं.

चौकी वार्ड नंबर 3 की रहने वाली महिला अपने पति के साथ इंदौर से लौटी है. लॉकडाउन के बावजूद महिला का अपने पति के साथ यहां तक का सफर करना कई सवाल खड़े कर रहा है. इंदौर से आने के कारण महिला को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला इंदौर में सेल्स गर्ल का काम करती है और वहां पर महामारी फैलने के बाद उसने अपने गांव का रुख किया है. यहां पहुंचने के बाद से अंबागढ़ चौकी में हड़कंप मच गया है.

15 दिनों के लिए महिला को किया गया आइसोलेट

इस मामले में एसडीएम सीपी बघेल का कहना है कि महिला से सवाल करने पर वह रायपुर में होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने की बात कह रही है, जबकि वह 27 अप्रैल को अंबागढ़ चौकी पहुंच गई थी. ऐसी स्थिति में उसके जवाब पर प्रशासन को यकीन नहीं हो रहा है और उसके पास पर्याप्त दस्तावेज भी नहीं हैं. प्रशासन ने इस मामले में सावधानी बरतते हुए महिला को 15 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है.

राजनांदगांव: कोरोना हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक महिला राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय पहुंची. लॉकडाउन के बावजूद महिला अपने पति के साथ चौकी पहुंची, जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग का अमला अलर्ट होकर महिला से सवाल-जवाब कर रहा है, लेकिन अब तक महिला ने स्वास्थ्य विभाग के सवालों के सही-सही जवाब नहीं दिए हैं.

चौकी वार्ड नंबर 3 की रहने वाली महिला अपने पति के साथ इंदौर से लौटी है. लॉकडाउन के बावजूद महिला का अपने पति के साथ यहां तक का सफर करना कई सवाल खड़े कर रहा है. इंदौर से आने के कारण महिला को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला इंदौर में सेल्स गर्ल का काम करती है और वहां पर महामारी फैलने के बाद उसने अपने गांव का रुख किया है. यहां पहुंचने के बाद से अंबागढ़ चौकी में हड़कंप मच गया है.

15 दिनों के लिए महिला को किया गया आइसोलेट

इस मामले में एसडीएम सीपी बघेल का कहना है कि महिला से सवाल करने पर वह रायपुर में होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने की बात कह रही है, जबकि वह 27 अप्रैल को अंबागढ़ चौकी पहुंच गई थी. ऐसी स्थिति में उसके जवाब पर प्रशासन को यकीन नहीं हो रहा है और उसके पास पर्याप्त दस्तावेज भी नहीं हैं. प्रशासन ने इस मामले में सावधानी बरतते हुए महिला को 15 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.