राजनांदगांव: कोरोना हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक महिला राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी ब्लॉक मुख्यालय पहुंची. लॉकडाउन के बावजूद महिला अपने पति के साथ चौकी पहुंची, जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग का अमला अलर्ट होकर महिला से सवाल-जवाब कर रहा है, लेकिन अब तक महिला ने स्वास्थ्य विभाग के सवालों के सही-सही जवाब नहीं दिए हैं.
चौकी वार्ड नंबर 3 की रहने वाली महिला अपने पति के साथ इंदौर से लौटी है. लॉकडाउन के बावजूद महिला का अपने पति के साथ यहां तक का सफर करना कई सवाल खड़े कर रहा है. इंदौर से आने के कारण महिला को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला इंदौर में सेल्स गर्ल का काम करती है और वहां पर महामारी फैलने के बाद उसने अपने गांव का रुख किया है. यहां पहुंचने के बाद से अंबागढ़ चौकी में हड़कंप मच गया है.
15 दिनों के लिए महिला को किया गया आइसोलेट
इस मामले में एसडीएम सीपी बघेल का कहना है कि महिला से सवाल करने पर वह रायपुर में होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी करने की बात कह रही है, जबकि वह 27 अप्रैल को अंबागढ़ चौकी पहुंच गई थी. ऐसी स्थिति में उसके जवाब पर प्रशासन को यकीन नहीं हो रहा है और उसके पास पर्याप्त दस्तावेज भी नहीं हैं. प्रशासन ने इस मामले में सावधानी बरतते हुए महिला को 15 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है.