राजनांदगांव: नमक की किल्लत की झूठी अफवाह फैलाकर व्यापारी नमक की कालाबाजारी करने पर उतर आए हैं. 2 दिनों से नमक की लगातार बाजार में किल्लत बनी हुई है. 10 रुपए की कीमत में बिकनी वाले नमक के पैकेट की कीमत अब 50 रुपए हो गई है. इसके बावजूद व्यापारियों पर प्रशासन शिकंजा कसने में नाकाम है. जिला प्रशासन ने तुलसीपुर के एक किराना दुकान पर अधिक दाम पर नमक बेचने के आरोप में कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया है.
नमक की कालाबाजारी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म है. इन अफवाहों पर अब तक लगाम नहीं लगी है. इसके चलते व्यापारी लगातार नमक की कालाबाजारी रहे हैं. पिछले 2 दिनों से बाजार में नमक खरीदने के लिए लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. हर व्यक्ति एक से लेकर के 10-10 पैकेट तक नमक खरीद रहा हैं. कई लोग बोरियां भरकर नमक खरीद रहे हैं.
पढ़ें:नमक की कमी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: प्रवीण तिवारी
व्यापारियों को प्रशासन की ओर से समझाइश दी गई है, बावजूद इसके वे मनमाने दाम पर नमक के पैकेट बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह स्थिति तकरीबन पूरे जिले में है. वहीं जिला प्रशासन ने कार्रवाई के तौर पर मोतीपुर के अमर किराना दुकान को सील किया है.