ETV Bharat / state

अच्छी खबर: उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राहियों को मिलेगा 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर - लॉकडाउन में गैस सिलेंडर मुफ्त

लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले हितग्राहियों को 3 महीने के लिए 3 सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लिया है.

rajnandgaon gas cylinder news
उज्ज्वला योजना के तहत मिलेगा 3 महीने का मुफ्त सिलेंडर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:11 AM IST

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार आने वाले 3 महीने के लिए 3 सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन होने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसकी वजह से हितग्राहियों को सीधे तौर पर लंबे समय के लिए रसोई गैस के लिए जूझना नहीं पड़ेगा.

राजनांदगांव के नोडल अधिकारी अनुज खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के सभी 8 करोड़ उपभोक्ताओं को 14.2 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. इसमें जिले के 1 लाख 83 हजार 992 परिवारों को लाभ मिलेगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि उज्जवला ग्राहकों के खातों में अप्रैल 2020 के गैस सिलेंडर की मूल्य की राशि पहले ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

गैस एजेंसी नहीं जाने की अपील

उज्जवला ग्राहक अप्रैल 20 से जून 20 तक हर महीने 1-1 सिलेंडर के हकदार होंगे. लाभार्थी एक रिफिल प्राप्त करने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है. इसके लिए हर ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सॉफ्टवेयर में अपडेट होना जरूरी है. वो अपने घर बैठे बुकिंग IVRS या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल ऐप या इंडियनऑयल डॉट इन से भी कर सकते हैं. इसके साथ ही बुकिंग के लिए एजेंसी पर नहीं जाने की अपील की गई है.

दी जाएगी होम डिलीवरी

खंडेलवाल ने बताया कि पर्याप्त रिफिल स्टाक मौजूद हैं. गैस की कोई किल्लत नहीं है. सभी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे डिजिटल पेमेंट करें, जिसके लिए एलपीजी एजेंसी नंबर 1906 पूरी तरह से चालू है.

परिवार को मिलेगी राहत

इस कठिन समय में सेवाओं की मान्यता में एक सद्भावना संकेत के रूप में उपरोक्त व्यक्तियों की कोरोना के कारण मृत्यु के मामले में 5 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है, जो दुर्घटना पर मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाएगा.

राजनांदगांव: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार आने वाले 3 महीने के लिए 3 सिलेंडर मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन होने के बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसकी वजह से हितग्राहियों को सीधे तौर पर लंबे समय के लिए रसोई गैस के लिए जूझना नहीं पड़ेगा.

राजनांदगांव के नोडल अधिकारी अनुज खंडेलवाल ने बताया कि देशभर के सभी 8 करोड़ उपभोक्ताओं को 14.2 केजी वाले एलपीजी सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे. इसमें जिले के 1 लाख 83 हजार 992 परिवारों को लाभ मिलेगा. नोडल अधिकारी ने बताया कि उज्जवला ग्राहकों के खातों में अप्रैल 2020 के गैस सिलेंडर की मूल्य की राशि पहले ही ट्रांसफर कर दी जाएगी.

गैस एजेंसी नहीं जाने की अपील

उज्जवला ग्राहक अप्रैल 20 से जून 20 तक हर महीने 1-1 सिलेंडर के हकदार होंगे. लाभार्थी एक रिफिल प्राप्त करने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है. इसके लिए हर ग्राहक का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के सॉफ्टवेयर में अपडेट होना जरूरी है. वो अपने घर बैठे बुकिंग IVRS या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी के बुकिंग ऑनलाइन मोबाइल ऐप या इंडियनऑयल डॉट इन से भी कर सकते हैं. इसके साथ ही बुकिंग के लिए एजेंसी पर नहीं जाने की अपील की गई है.

दी जाएगी होम डिलीवरी

खंडेलवाल ने बताया कि पर्याप्त रिफिल स्टाक मौजूद हैं. गैस की कोई किल्लत नहीं है. सभी ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि वे डिजिटल पेमेंट करें, जिसके लिए एलपीजी एजेंसी नंबर 1906 पूरी तरह से चालू है.

परिवार को मिलेगी राहत

इस कठिन समय में सेवाओं की मान्यता में एक सद्भावना संकेत के रूप में उपरोक्त व्यक्तियों की कोरोना के कारण मृत्यु के मामले में 5 लाख अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है, जो दुर्घटना पर मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.