ETV Bharat / state

एक करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्त में आरोपी

छत्तीसगढ़ के नए जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई Khairagarh Chuikhdan Gandai में साइबर फ्रॉड रिकवरी cyber fraud recovery मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया और ठगी की रकम बरामद की है. आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम से रकम ली Fraudster held for cheating on pretext of loan और उस रकम को वापस करने के लिए ठगों ने फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस fake crime branch police होने का हवाला देकर अलग अलग माध्यम से फिर रुपए ऐंठ लिए थे.Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:54 PM IST

Fraudster held for cheating on pretext of loan
एक करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगी

राजनांदगांव: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में लोन दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. एसपी अंकिता शर्मा SP Ankita Sharma ने प्रेसवार्ता लेकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि ''इतवारी बाजार खैरागढ़ Itwari Bazar Khairagarh निवासी मोहम्मद जियाउल हक ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंडिया बुल्स नाम की कंपनी से एक करोड़ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 45 लाख रुपये की ठगी हुई है. 14 जनवरी 2021 से लगातार 1 करोड़ रुपए लोन दिलाने का झांसा देकर और बाद में रुपए वापस दिलाने के नाम पर दिल्ली क्राइम ब्रांच बनकर fake crime branch police विभिन्न बैंकों के अलग अलग खातों में कुल 44 लाख रुपए रुपए जमा करा कर आरोपियों ने ठगी किया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने संज्ञान लिया.'' Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

दिल्ली से गिरफ्तारी: पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के मोबाइल नंबर का लोकेशन और पता तलाश किया. पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली में बलेनो कार के अंदर से कॉल सेंटर की तर्ज पर ऑपरेट कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया.Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

ठगी की राशि बरामद: आरोपियों में शिव बहादुर पाल उम्र 30 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, अफरोज अहमद उम्र 26 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश और आरोपी दिलीप कुमार उम्र 30 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, बलेनो कार, 5 प्रॉपर्टी के कागजात, सोने की चैन जप्त कर बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है. करीब 44 लाख रुपए यानी पहली बार साइबर ठगी cyber fraud की 100% राशि बरामद की गई है.Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

राजनांदगांव: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में लोन दिलाने के नाम पर ठगी हुई है. एसपी अंकिता शर्मा SP Ankita Sharma ने प्रेसवार्ता लेकर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि ''इतवारी बाजार खैरागढ़ Itwari Bazar Khairagarh निवासी मोहम्मद जियाउल हक ने खैरागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंडिया बुल्स नाम की कंपनी से एक करोड़ लोन दिलाने के नाम पर लगभग 45 लाख रुपये की ठगी हुई है. 14 जनवरी 2021 से लगातार 1 करोड़ रुपए लोन दिलाने का झांसा देकर और बाद में रुपए वापस दिलाने के नाम पर दिल्ली क्राइम ब्रांच बनकर fake crime branch police विभिन्न बैंकों के अलग अलग खातों में कुल 44 लाख रुपए रुपए जमा करा कर आरोपियों ने ठगी किया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने संज्ञान लिया.'' Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

दिल्ली से गिरफ्तारी: पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के मोबाइल नंबर का लोकेशन और पता तलाश किया. पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली में बलेनो कार के अंदर से कॉल सेंटर की तर्ज पर ऑपरेट कर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया.Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

ठगी की राशि बरामद: आरोपियों में शिव बहादुर पाल उम्र 30 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, अफरोज अहमद उम्र 26 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश और आरोपी दिलीप कुमार उम्र 30 वर्ष प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल, बलेनो कार, 5 प्रॉपर्टी के कागजात, सोने की चैन जप्त कर बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है. करीब 44 लाख रुपए यानी पहली बार साइबर ठगी cyber fraud की 100% राशि बरामद की गई है.Khairagarh Chuikhdan Gandai Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.