कोरबा: पूरे देश में नए साल का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में सड़क हादसा हुआ है. 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टी मनाकर लौट रहे युवा हादसे का शिकार हो गए. यहां तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में एक एसईसीएल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नशे में कार चला रहे थे. घटना मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है. इस हादसे के मृतक और घायल कुसमुंडा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बिजली के खंभे से टकराई कार: यह हादसा मुड़ापार-सुभाष ब्लॉक कॉलोनी मार्ग पर हुआ है. यहां मोड़ पर कार बिजली के खंभे से जा टकराई. इस कार में तीन लोग सवार थे. बिजली के पोल से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही बिजली का खंभा भी टूट गया. इस हादसे में कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी अनुभव मसीह की मौत हो गई. कार में सवार दो घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि जो अनुभव मसीह गाड़ी चला रहा था. जबकि उसका एक दोस्त सामने और दूसरा दोस्त पीछे बैठा था.
नए साल की खुशियां मातम में बदली: घटना से परिवार की नव वर्ष की खुशियां मातम में बदल गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक पार्टी कर घर लौट रहे थे. इस दौरान कार बेकाबू होकर पलट गई. मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है. यह हादसे की मूल वजह क्या है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.