ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से की 4 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - राजनांदगांव पुलिस कार्यालय

राजनांदगांव में नौकरी दिलाने के नाम से युवकों से 4 लाख की ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ितों की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

Rajnandgaon Police Office
राजनांदगांव पुलिस कार्यालय
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:33 PM IST

राजनांदगांव: शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. फर्जी कंपनी के नाम पर आए दिन बेरोजगार युवकों से रुपए लेकर उन्हें ठगा जाता है. ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले के बसंतपुर में सामने आया है. जहां नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी सुभसे पगारे को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बीते दिनों नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोपी दर्ज कराया गया था. पीड़ितों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.

4 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- कोरिया जिले के भरतपुर में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की बढ़ी चिंता

पुलिस ने बताया कि मन्नुलाल रामटेके, विकास जीतवानी, सोहन चौहान, सीमा रामटेके और प्रियेश डोंगरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अथर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट और नकद रुपए लिए थे. रुपए देने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ितों ने सुभसे पगारे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.

रुपए वापस मांगने पर करता था आनाकानी

आरोपी से जब नौकरी के नाम पर दिए गए रुपए वापस मांगने के लिए पीड़ित जब भी उसके घर पहुंचते थे तो वह आनाकानी कर उन्हें भगा दिया करता था, लेकिन जब रुपयों को लेकर पीड़ितों ने इस मामले में उस पर दबाव बनाया तो वह फरार हो गया. बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई, जिसमें धोखाधड़ी की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद न्यायालय में पेश करने के बाद उसे रिमांड में भेज दिया गया है.

राजनांदगांव: शहर में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी का मामला बढ़ता ही जा रहा है. फर्जी कंपनी के नाम पर आए दिन बेरोजगार युवकों से रुपए लेकर उन्हें ठगा जाता है. ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव जिले के बसंतपुर में सामने आया है. जहां नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से साढ़े चार लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी सुभसे पगारे को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ बीते दिनों नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोपी दर्ज कराया गया था. पीड़ितों के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी.

4 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- कोरिया जिले के भरतपुर में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की बढ़ी चिंता

पुलिस ने बताया कि मन्नुलाल रामटेके, विकास जीतवानी, सोहन चौहान, सीमा रामटेके और प्रियेश डोंगरे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अथर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट और नकद रुपए लिए थे. रुपए देने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. जिसके बाद पीड़ितों ने सुभसे पगारे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी.

रुपए वापस मांगने पर करता था आनाकानी

आरोपी से जब नौकरी के नाम पर दिए गए रुपए वापस मांगने के लिए पीड़ित जब भी उसके घर पहुंचते थे तो वह आनाकानी कर उन्हें भगा दिया करता था, लेकिन जब रुपयों को लेकर पीड़ितों ने इस मामले में उस पर दबाव बनाया तो वह फरार हो गया. बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई, जिसमें धोखाधड़ी की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद न्यायालय में पेश करने के बाद उसे रिमांड में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.