राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. पूर्व मेयर और बीजेपी से महापौर पद की संभावित दावेदार शोभा सोनी ने मतदान किया है. उन्होंने कहा कि 'मतदाताओं का रुझान बेहतर देखने को मिल रहा है. बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर के चुनावी मैदान में उतरी थी. जनता ने उन मुद्दों को सुना और समझा है. जनता से उन्हें बेहतर समर्थन मिलने की उम्मीद है. बीजेपी ही महापौर पद पर कब्जा जमाएगी'.
पूर्व मेयर ने आगे कहा कि 'किसानों को कांग्रेस सरकार ने ठगा है, लेकिन अब जनता कांग्रेस को इस चुनाव में ठगेगी. कांग्रेस सरकार ने जनता से झूठे वादे किए थे और सपने दिखाए थे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस बार नगरीय निकाय चुनाव में अपना वर्चस्व कायम रखेगी और पूर्ण बहुमत के साथ पार्षद प्रत्याशी जीतकर आएंगे'
'विकास कार्यों का सीधा फायदा मिलेगा'
शोभा सोनी ने कहा कि 'शहर में जो काम वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया है. उस काम का फायदा सीधे तौर पर उन्हें मिलेगा'.