ETV Bharat / state

Raman Singh visit Rajnandgaon: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे राजनांदगांव, बघेल सरकार पर बोला हमला - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री सह राजनांदगांव विधायक रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर जिले के दौरे पर हैं. वह इस दौरान उन्होंने चिखली में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इसके साथ ही राजनांदगांव शहर में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शामिल हुए. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही लगातार दौरा और कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत की.

Raman Singh in Rajnandgaon
राजनांदगांव में रमन सिंह
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:29 PM IST

बघेल सरकार पर बोला हमला

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. वह वार्ड नंबर 6 चिखली बूथ क्रमांक 72 में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की शासनकाल में पूरा छत्तीसगढ़ का विकास रोक दिया गया है. भूपेश बघेल ने सिर्फ घोषणाएं की है काम कुछ नहीं हो रहा है. राजनांदगांव भी पिछड़ापन महसूस कर रहा है. राजनांदगांव में तो और कोई काम नहीं है. दो विधानसभा पाटन और दुर्ग जिले में ही विकास हो रहा है. बाकी जगह विकास ठप है."

झंडा फहराने को लेकर रमन ने क्या कहा: पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय कार्यालय में झंडा फहराने को लेकर कहा कि "26 जनवरी राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ध्वजारोहण करते हैं. वह पारिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसलिए उन्होंने मुझे अवसर दिया. यह मेरे लिए गौरव का विषय है. किसी भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए जीवन का यह सबसे बड़ा अनुभव होता है. वो अपने जीवन में बीजेपी में रहते राष्ट्रीय कार्यालय और केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण कर सके. यह सौभाग्य का विषय है. यह सौभाग्य दिया है. नड्डा जी ने उनका धन्यवाद करता हूं जो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. उसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता शामिल, सीएम बघेल भी श्रीनगर के लिए हुए रवाना

मन की बात में नई जानकारियां मिली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव के दौरे पर हैं. आज पीएम नरेद्र मोदी की मन की बात सूनने के बाद उन्होंने कहा कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी को सुना और बहुत सारी नई जानकारियां मिली. खासतौर पर मोटे अनाज मिलेट्स के बारे में उन्होंने जानकारी दी. कैसे कोदो, कुटकी, रागी जो हमारे परंपरागत भोजन रहा है. पहले धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है मिलेट्स के बारे में जानकारी दी गई. कितने सारे जगहों में इसके अलग-अलग उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कैफे का जिक्र किया गया. साथ ही योग के संबंध में भी उन्होंने जानकारी दी. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में प्रधानमंत्री ने कही."

बघेल सरकार पर बोला हमला

राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव पहुंचे. वह वार्ड नंबर 6 चिखली बूथ क्रमांक 72 में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

भूपेश सरकार पर साधा निशाना: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की शासनकाल में पूरा छत्तीसगढ़ का विकास रोक दिया गया है. भूपेश बघेल ने सिर्फ घोषणाएं की है काम कुछ नहीं हो रहा है. राजनांदगांव भी पिछड़ापन महसूस कर रहा है. राजनांदगांव में तो और कोई काम नहीं है. दो विधानसभा पाटन और दुर्ग जिले में ही विकास हो रहा है. बाकी जगह विकास ठप है."

झंडा फहराने को लेकर रमन ने क्या कहा: पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय कार्यालय में झंडा फहराने को लेकर कहा कि "26 जनवरी राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी ध्वजारोहण करते हैं. वह पारिवारिक कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसलिए उन्होंने मुझे अवसर दिया. यह मेरे लिए गौरव का विषय है. किसी भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए जीवन का यह सबसे बड़ा अनुभव होता है. वो अपने जीवन में बीजेपी में रहते राष्ट्रीय कार्यालय और केंद्रीय कार्यालय में ध्वजारोहण कर सके. यह सौभाग्य का विषय है. यह सौभाग्य दिया है. नड्डा जी ने उनका धन्यवाद करता हूं जो कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. उसके लिए बहुत-बहुत बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता शामिल, सीएम बघेल भी श्रीनगर के लिए हुए रवाना

मन की बात में नई जानकारियां मिली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह राजनांदगांव के दौरे पर हैं. आज पीएम नरेद्र मोदी की मन की बात सूनने के बाद उन्होंने कहा कि आज मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी को सुना और बहुत सारी नई जानकारियां मिली. खासतौर पर मोटे अनाज मिलेट्स के बारे में उन्होंने जानकारी दी. कैसे कोदो, कुटकी, रागी जो हमारे परंपरागत भोजन रहा है. पहले धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है मिलेट्स के बारे में जानकारी दी गई. कितने सारे जगहों में इसके अलग-अलग उपयोग किए जा रहे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के कैफे का जिक्र किया गया. साथ ही योग के संबंध में भी उन्होंने जानकारी दी. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में प्रधानमंत्री ने कही."

Last Updated : Jan 29, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.