राजनांदगांवः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनांदगांव के दो दिवसीय दौरे(Former Chief Minister Raman Singh Rajnandgaon visit) पर हैं. रमन सिंह ने खैरागढ़ निकाय चुनाव (Khairagarh urban body elections) में कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर राजनीतिक हस्तक्षेप और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
कांग्रेस पर गड़बड़ी का आरोप
राजनांदगांव दौरे के दूसरे दिन रमन सिंह ने शहर के कौरिनभाठा स्थित विधायक कार्यालय मे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनी. रमन सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर हेरा फेरी का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस पर जानबूझकर काउंटिंग में एक वोट को रिजेक्टर करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पहुंचे राजनंदगांव, भूपेश सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए जा रहे हैं झूठे मुकदमे-रमन सिंह
रमन सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जानबूझकर सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर रही है. रमन सिंह ने खैरागढ़ नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पर धांधली का आरोप लगाया. इसलिए बीजेपी ने आज मौन जुलूस निकाला है.