राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के कालकापारा स्थित असगर अली चमड़ा और कबाड़ी उद्योग के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण लाखों रुपए के कबाड़ और चमड़ा जलकर खाक हो गए हैं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं राजनांदगांव नगर निगम से फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना हो गई है.
आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. आग लगने की सूचना आस-पास मौजूद लोगों ने गोदाम के मालिक को दी. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ज्यादा मात्रा में कबाड़ और चमड़ा होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है.
आग पर काबू पाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं. वहीं आस-पास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर मदद कर रहे हैं ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके हालांकि अब तक के कोई भी जनहानि नहीं हुई है.