राजनांदगांव: शहर के किसान महासंघ ने गुरुवार को कांग्रेस सरकार को खबरदार रैली के जरिए स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार को 2500 रुपये में ही धान खरीदी करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर वे खबरदार रैली के माध्यम से कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. किसानों ने इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार करने की बात कही है.
किसान महासंघ के बैनर तले किसानों ने पहले ही तगादा रैली निकालकर राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी दे दी थी कि धान खरीदी में किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देना ही होगा. ऐसा नहीं करने पर वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. लेकिन राज्य सरकार ने अब तक धान खरीदी केवल 1815 रुपये पर ही की है.
किसानों के साथ भेदभाव कर रही सरकार: सुदेश
किसान महासंघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है. खबरदार रैली के माध्यम से अब कांग्रेस सरकार को जवाब देने का समय आ गया है. इसके लिए जल्द ही किसान महासंघ बैठक कर रणनीति तैयार करेगा.
किसानों का रकबा घटा रही सरकार: सुदेश
सुदेश का कहना है कि राज्य सरकार किसानों का रकबा घटा रही है. इसके कारण आने वाले समय में धान खरीदी को लेकर कटौती करने की तैयारी कर रही है, जो कि गलत है. किसान महासंघ इस का खुला विरोध करता है. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के अन्न का एक-एक दाना खरीदना पड़ेगा. हम किसानों का और उनकी मेहनत का अपमान नहीं होने देंगे.