राजनांदगांव: खैरागढ़ नगर पालिका परिषद का चुनाव नगर पालिका भवन खैरागढ़ में सम्पन्न हुआ. कयास लगाए जा रहे थे की क्रॉस वोटिंग हो सकती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार तटस्थ थे. दोनों ही पार्टियों के 10-10 उम्मीदवारों की जीत हुई थी. जिन्होंने आज पूरी अपनी-अपनी पार्टियों के प्रति निष्ठा दिखाते हुए पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया. दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने पर्ची निकाल कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों में कांग्रेस का कब्जा रहा यानी कि कांग्रेस ने जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें : Third wave corona in chhattisgarh: नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
कांग्रेस के उम्मीदवारों ने मारी बाजी
कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र वर्मा को भाग्य का साथ मिला. पर्ची उनके नाम से निकलने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार शैलेन्द्र वर्मा को नगर पालिका खैरागढ़ का अध्यक्ष विजयी घोषित किया. कुछ यही स्थिति उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भी देखने को मिली.यहां भी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों को बराबर वोट मिलने से पर्ची निकाली गई. इसमें भी कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रज्जाक खान की किस्मत ने साथ दिया. उनके नाम से पर्ची निकलने पर निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी घोषित किया. कांग्रेस की इस जीत के बाद कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई.
भाजपा ने लगाए धांधली के आरोप
भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस मतगणना के समय से ही धांधली कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी गड़बड़ी कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताया है. निर्वाचन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि निर्वाचन पूरी पारदर्शिता के साथ आयोग के निर्देश पर संपन्न कराया गया है. जिसमें लॉटरी के माध्यम से पर्ची निकाली गई. पर्ची के अनुसार अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.