राजनांदगांव: डोंगरगढ़ नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों का कांग्रेस पार्षद समेत वार्डवासियों ने घेराव कर दिया. वार्डवासियों और पार्षद ने आरोप लगाया है कि वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है, वो नकली सैनिटाइजर है. सैनिटाइजर के नाम पर उसमे डामर की गोली और ब्लीचिंग पाउडर का घोल मिला है. वार्डवासियों का कहना है कि इसमें अजीब सी गंध आ रही है.
वार्डवासियों के गुस्से को देखते हुए सैनिटाइज करने पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने मामले की सूचना एसडीएम को दी. एसडीएम ने पालिका के नोडल अधिकारी विजय मेहरा को मौके पर भेजा. नोडल अधिकारी विजय मेहरा के मौके पर पहुंचने पर वार्डवासियों ने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई.
वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए नोडल अधिकारी ने वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव बंद कराया और सैनिटाइजर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि नगरपालिका परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है.
नगरपारिका पर भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर पालिका में तीन स्प्रेयर मशीन और लिक्विड खरीदी में हुए फर्जीवाड़े की जांच की गई है.