ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, जानिए डिटेल्स

छत्तीसगढ़ में भी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लिए कई जिलों में जागरुकता कार्यक्रम हुए.

BAL VIVAH MUKHT BHARAT ABHIYAN
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2024, 2:16 PM IST

रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में इस अभियान की शुरूआत की है. महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण की दिशा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है.

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य: इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य देश से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना और बच्चों को सुरक्षित और बेहतर भविष्य देना है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक देश पूरी तरह बाल विवाह मुक्त नहीं हो जाता.

नारायणपुर में कार्यक्रम: इस अभियान के तहत नारायणपुर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक संकल्प लिया. बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई.

विभागीय अधिकारियों ने जागरूकता सत्र के जरिए बाल विवाह के कानूनी परिणामों और इसके सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की. राष्ट्रीय कार्यक्रम से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया.

कोंडागांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान: कोंडागांव जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की गई. वकील, कानूनी सलाहकार और पैरालिगल वॉलेन्टियर के जरिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया. सभी पुलिस थाना, चौकियों, सभी जनपद पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, छात्रावासों, महाविद्यालयों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायत क्षेत्र में शपथ ग्रहण कराया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सखी सेंटर, बाल देखरेख संस्थानों में बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के संबंध में दीवाल लेखन, रैली जैसे जागरूकता कार्यक्रम के जरिए प्रचार प्रसार किया गया. नोडल ग्राम पंचायतों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ.

कोंडागांव जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि बाल विवाह होने पर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव, पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 और महिला हेल्प लाइन 181 पर सूचना दी जा सकती है.

जांजगीर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान:जांजगीर में भी कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुई. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कराई गई हैत. बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम जैसे शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा और दुर्व्यवहार, समय से पहले गर्भावस्था, मातृ मृत्यु दर में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है. जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह कुप्रथा को रोकने में मदद करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर लीडर्स ने दी शुभकामनाएं, सीएम साय बोले परंपरा बचाना है जरुरी
8वीं पास के लिए अच्छी नौकरी, ये है आखिरी डेट

रायपुर: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में इस अभियान की शुरूआत की है. महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण की दिशा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया है.

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य: इस राष्ट्रीय पहल का उद्देश्य देश से बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना और बच्चों को सुरक्षित और बेहतर भविष्य देना है. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक देश पूरी तरह बाल विवाह मुक्त नहीं हो जाता.

नारायणपुर में कार्यक्रम: इस अभियान के तहत नारायणपुर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक संकल्प लिया. बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई.

विभागीय अधिकारियों ने जागरूकता सत्र के जरिए बाल विवाह के कानूनी परिणामों और इसके सामाजिक प्रभावों पर चर्चा की. राष्ट्रीय कार्यक्रम से ग्रामीणों को जोड़ने के लिए विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया.

कोंडागांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान: कोंडागांव जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की गई. वकील, कानूनी सलाहकार और पैरालिगल वॉलेन्टियर के जरिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया. सभी पुलिस थाना, चौकियों, सभी जनपद पंचायत स्तर पर स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, छात्रावासों, महाविद्यालयों, नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायत क्षेत्र में शपथ ग्रहण कराया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी परियोजना कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सखी सेंटर, बाल देखरेख संस्थानों में बाल विवाह मुक्त कोण्डागांव के संबंध में दीवाल लेखन, रैली जैसे जागरूकता कार्यक्रम के जरिए प्रचार प्रसार किया गया. नोडल ग्राम पंचायतों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ.

कोंडागांव जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि बाल विवाह होने पर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कोण्डागांव, पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 और महिला हेल्प लाइन 181 पर सूचना दी जा सकती है.

जांजगीर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान:जांजगीर में भी कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुई. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कराई गई हैत. बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम जैसे शारीरिक दुर्बलता, शिक्षा का अभाव, मानसिक विकास में रूकावट, हिंसा और दुर्व्यवहार, समय से पहले गर्भावस्था, मातृ मृत्यु दर में बढ़ोतरी की जानकारी दी गई है. जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बाल विवाह कुप्रथा को रोकने में मदद करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बाद स्कूलों का बदला टाइम
छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस पर लीडर्स ने दी शुभकामनाएं, सीएम साय बोले परंपरा बचाना है जरुरी
8वीं पास के लिए अच्छी नौकरी, ये है आखिरी डेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.