राजनांदगांव: धर्म नगरी डोंगरगढ़ की बुधवारी पारा निवासी 12 वर्षीय दिव्य किरण सिन्हा का आज जन्मदिन है. देश और विश्व में कोरोना वायरस से लोगों की मौत होने की खबर के कराण दिव्य किरण ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया. इतना ही नहीं अपनी और अपनी छोटी बहन राशि सिन्हा और वाणी सिन्हा की पॉकेट मनी के पैसे को गुल्लक सहित एसडीएम को सौंप दिया.
दिव्य किरण बताती हैं, वो दो साल से गुल्लक में पैसे जमा कर रही थी, जिसे खुद नहीं पता था कि वो उन पैसे से क्या खरीदेगी, कहां उपयोग करेगी, लेकिन जब उसने देखा कि देश में कोविड 19 जसी महामारी फैली हुई है, जिससे देश संकट में है तो उसने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में सारी जमा पूंजी दान कर दी.
थाना प्रभारी अलेक्जेंडर ने की बच्ची की तारीफ
साथ ही दिव्य ने बताया कि उनको राहत कोष के बारे में टीवी और अखबार से मालूम हुआ, जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसे जमा करने की ठान ली. घर में मम्मी-पापा से जिद करने लग गई, उसका मनोबल देख कर मम्मी-पापा और परिवार के लोगों ने भी बच्ची को उन पैसों को जमा करने की इजाजत दे दिए, जिसके बाद बच्ची ने अपने सहेलियों के साथ संकट में फंसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, जो सराहनीय पहल है. इस पहल के लिए थाना प्रभारी अलेक्जेंडर ने बच्ची की तारीफ की है.