राजनांदगांव : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज से राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं. चंदन यादव ने शहर कांग्रेस कमेटी में आयोजित जिला विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया . इस बैठक में चंदन यादव ने एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने की बात कही है. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के इस बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. जिसमे विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाई गई.
कांग्रेस को मजबूत करने पर है फोकस : बैठक के दौरान चंदन यादव ने कहा कि '' प्रदेश सरकार के कामकाज से प्रदेश की जनता खुश है. गुटबाजी को लेकर लोगों की सोच अलग हो सकती है. लेकिन सभी कार्यकर्ता एक हैं.सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. मिशन 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही राजनांदगांव विधानसभा को किस तरीके से जीता जाए. इसके लिए भी रणनीति बनाई गई थी. पदाधिकारियों से चर्चा की गई ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथ को मजबूत किया जा सके .कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा सीटों में जीत मिले.''
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
चुनाव से पहले बैठकों का दौर शुरु : आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है.संगठन और पार्टी को मज़बूत करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बनाई जा रही है.राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बहरहाल देखना ये होगा कि 2023 का चुनाव किसके पक्ष में जाता है .किसके हाथ सत्ता की चाबी लगती है.