राजनांदगांव: चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में सभी IG को अपने-अपने इलाके के थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. जिसपर राजनांदगांव के DIG रतनलाल डांगी, IG हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान IG को थाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए IG हिमांशु गुप्ता और SP कमल लोचन कश्यप ने थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मामले में 3 आरक्षकों को सस्पेंड और CSP अनूप लाकड़ा को शोकॉज नोटिस दिया है.
एसपी मामलों में नहीं ले रहे रुचि
बताते हैं SP कमल लोचन कश्यप ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से लेकर आज तक वे केवल नक्सल मामलों में ही रुचि ले रहे हैं. स्थानीय थानों में क्या हो रहा है क्या नहीं इनसे वे उन्हें कोई मतलब नहीं है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. कई गंभीर मामलों में भी विशेष रुचि नहीं लेते हैं.
कार्रवाई से मीडिया को रखा दूर
जिले में DIG और IG का दौरा होने के बावजूद जिले के एसपी कश्यप ने पूरे मामले को गोपनीय रखा, कोतवाली में DIG और IG के निरीक्षण करने पहुंचने थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी पोल पट्टी खुलने के डर से मीडिया को इस बात की जानकारी तक नहीं दी. इसके बावजूद DIG और IG ने कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.
विभागीय कार्रवाई की जाएगी
मामले में डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया गया है. कोतवाली थाना राजनांदगांव में रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार के रखरखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को स्थानांतरित करने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीएसपी को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है.