ETV Bharat / state

थाने में अचानक पहुंचे पुलिस अफसर तो लापरवाही देख सिर पीट लिया, की कार्रवाई - रतनलाल ड़ागी

राजनांदगांव के DIG रतनलाल डांगी, IG हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को राजनांदगांव के कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान IG को थाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए IG हिमांशु गुप्ता और SP कमल लोचन कश्यप ने थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है.

एक थानेदार लाइन अटैच, 3 आरक्षक सस्पेंड
author img

By

Published : May 29, 2019, 8:16 AM IST

Updated : May 29, 2019, 11:54 AM IST

राजनांदगांव: चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में सभी IG को अपने-अपने इलाके के थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. जिसपर राजनांदगांव के DIG रतनलाल डांगी, IG हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान IG को थाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए IG हिमांशु गुप्ता और SP कमल लोचन कश्यप ने थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मामले में 3 आरक्षकों को सस्पेंड और CSP अनूप लाकड़ा को शोकॉज नोटिस दिया है.

एक थानेदार लाइन अटैच, 3 आरक्षक सस्पेंड, CSP को शो कॉज नोटिस

एसपी मामलों में नहीं ले रहे रुचि
बताते हैं SP कमल लोचन कश्यप ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से लेकर आज तक वे केवल नक्सल मामलों में ही रुचि ले रहे हैं. स्थानीय थानों में क्या हो रहा है क्या नहीं इनसे वे उन्हें कोई मतलब नहीं है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. कई गंभीर मामलों में भी विशेष रुचि नहीं लेते हैं.

कार्रवाई से मीडिया को रखा दूर
जिले में DIG और IG का दौरा होने के बावजूद जिले के एसपी कश्यप ने पूरे मामले को गोपनीय रखा, कोतवाली में DIG और IG के निरीक्षण करने पहुंचने थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी पोल पट्टी खुलने के डर से मीडिया को इस बात की जानकारी तक नहीं दी. इसके बावजूद DIG और IG ने कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.

विभागीय कार्रवाई की जाएगी
मामले में डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया गया है. कोतवाली थाना राजनांदगांव में रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार के रखरखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को स्थानांतरित करने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीएसपी को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है.

राजनांदगांव: चुनाव खत्म होते ही छत्तीसगढ़ में सभी IG को अपने-अपने इलाके के थानों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. जिसपर राजनांदगांव के DIG रतनलाल डांगी, IG हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान IG को थाने में बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिसपर कार्रवाई करते हुए IG हिमांशु गुप्ता और SP कमल लोचन कश्यप ने थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं मामले में 3 आरक्षकों को सस्पेंड और CSP अनूप लाकड़ा को शोकॉज नोटिस दिया है.

एक थानेदार लाइन अटैच, 3 आरक्षक सस्पेंड, CSP को शो कॉज नोटिस

एसपी मामलों में नहीं ले रहे रुचि
बताते हैं SP कमल लोचन कश्यप ने जब से जिले की कमान संभाली है, तब से लेकर आज तक वे केवल नक्सल मामलों में ही रुचि ले रहे हैं. स्थानीय थानों में क्या हो रहा है क्या नहीं इनसे वे उन्हें कोई मतलब नहीं है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. कई गंभीर मामलों में भी विशेष रुचि नहीं लेते हैं.

कार्रवाई से मीडिया को रखा दूर
जिले में DIG और IG का दौरा होने के बावजूद जिले के एसपी कश्यप ने पूरे मामले को गोपनीय रखा, कोतवाली में DIG और IG के निरीक्षण करने पहुंचने थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी पोल पट्टी खुलने के डर से मीडिया को इस बात की जानकारी तक नहीं दी. इसके बावजूद DIG और IG ने कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.

विभागीय कार्रवाई की जाएगी
मामले में डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया गया है. कोतवाली थाना राजनांदगांव में रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार के रखरखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही थी. जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को स्थानांतरित करने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सीएसपी को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है.

Intro:डीआईजी आईजी पहुंचे कोतवाली थाने लापरवाही पर थानेदार को किया लाइन अटैच 3 आरक्षक भी सस्पेंड सीएसपी को भी शो कॉज नोटिस जारी

राजनांदगांव. थानेदारों से उनके खुद का थाना नहीं संभल रहा है विवेचना से लेकर प्राथमिकी दर्ज करने तक ढेरों शिकायतें गृह मंत्रालय को लगातार मिल रही थी. इसके चलते प्रदेश भर के आईजी को अलग-अलग थानों का निरीक्षण करने को आदेश दिया गया है. इसके चलते डीआईजी रतनलाल डांगी आईजी हिमांशु गुप्ता ने कोतवाली थाना राजनांदगांव का निरीक्षण किया इस दौरान कोतवाली थाने में लापरवाही देखने को मिली इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आईजी हिमांशु गुप्ता व एसपी कमल लोचन कश्यप ने प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को लाइन अटैच कर दिया है वही तीन आरक्षक भी सस्पेंड किए गए हैं थाने में व्याप्त अव्यवस्था को देखकर सीएसपी अनूप लाकड़ा को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और इस मामले में 2 दिन के भीतर जांच कर एएसपी को जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

एसपी नहीं ले रहे रुचि
जिला पुलिस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है जबसे एसपी कमल लोचन कश्यप ने जिले की कमान संभाली है तब से लेकर आज तक वे केवल नक्सल मामलों पर ही अपनी रुचि ले रहे हैं स्थानीय थानों में क्या हो रहा है क्या नहीं इनसे वे कभी वास्ता नहीं रखते इसके साथ ही एएसपी और सीएसपी से भी उनकी ट्यूनिंग कुछ इस तरह है कि गंभीर मामलों में भी दे विशेष रूचि नहीं लेते बता दें कि शहर के थानों में ताजातरीन मामले ऐसे हैं जो बहुत ही गंभीर हैं पहला मामला लालबाग थाने से जुड़ा हुआ है जहां शुभम हत्याकांड केस आज तक नहीं सुलझ पाया है वही बसंतपुर थाना अंतर्गत ममता जैन आत्महत्या कांड के मामले में भी फरार आरोपी सुनील बरडिया को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली है इसके बावजूद भी ऐसे प्रकरणों में एसपी रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
कार्रवाई की जानकारी से मीडिया को रखा दूर
डीआईजी और आईजी का दौरा जिले में होने के बावजूद जिले के एसपी कश्यप ने पूरे मामले को गोपनीय रखा कोतवाली में डीआईजी और आईजी के निरीक्षण में पहुंचने के बाद भी मीडिया को इस बात की जानकारी नहीं दी गई पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मीडिया को सिर्फ जिले के पुलिस की कार्यशैली की पोल खुलने के डर से दूर रखा गया है इस मामले में जब पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया गया और जानकारी चाही गई तो भी कार्रवाई के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई वही एसपी कमल लोचन कश्यप से उनके सरकारी नंबर पर कॉल करने पर उन्होंने कॉल रिसीव भी नहीं किया इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस विभाग के अधिकारी अपनी पोल पट्टी खुलने के डर से पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखा लेकिन इसके बावजूद भी डीआईजी आई जी ने कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.
विभागीय कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थानों का निरीक्षण किया गया है कोतवाली थाना राजनांदगांव में रिकॉर्ड रूम शस्त्रागार के रखरखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही थी इस कारण थाना प्रभारी सहित तीन लोगों को स्थानांतरित करने के लिए एसपी को निर्देश दिए गए इस पर तत्काल कार्रवाई की गई और सीएसपी को शो कॉज नोटिस जारी कर जांच कर जवाब मांगा गया है.Body:बाइट डीआईजी रतनलाल डांगीConclusion:
Last Updated : May 29, 2019, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.