राजनांदगांव: राजनांदगांव में एक धर्म विशेष के खिलाफ हेट स्पीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में एक समाज विशेष ने कार्रवाई की मांग की है. सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग गई है. इस समाज के पदाधिकारियों ने बुधवार को थाने के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस कथित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता और विवेक वासनिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला: राजनांदगांव के मोहरा ऑक्सीजोन में पिछले दिनों बौद्ध समाज का सम्मेलन हुआ. इस दौरान आयोजनकर्ताओं ने कई जनप्रतिनिधियों को आयोजन में शामिल किया. इसके बाद सभा में हेट स्पीच का आरोप एक धर्म विशेष ने लगाया है. हेट स्पीच के मामले में अब कार्रवाई की मांग तेज हो रही है.
यह भी पढ़ें: rajnandgaon latest news सांसद ने विवेक वासनिक का मांगा इस्तीफा, बौद्ध सम्मेलन में शपथ लेने का मामला
राजपूत समाज और करणी सेना ने लगाए आरोप: बुधवार को राजपूत समाज और करणी सेना के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकालकर हेट स्पीच का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. राजपूत समाज ने विवेक वासनिक को बर्खास्त करने की मांग की है. ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक धर्म विशेष के खिलाफ विवेक वासनिक पर गलत बयानी का आरोप भी लग रहा है.