ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सैनिटाइजर घोटाले की जांच में देरी, बीजेपी पार्षदों ने कलेक्टर से की शिकायत - राजनांदगांव न्यूज

सैनिटाइजर में खरीदी में बड़े घोटाले का आरोप है, जिसकी जांच अब तक नहीं हो पाई है. जांच की मांग को लेकर बीजेपी के पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Delay in investigation of sanitizer scam
सैनिटाइजर घोटाले की जांच में देरी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:34 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा रहा था. आरोप है कि छिड़काव के लिए खरीदे गए सैनिटाइजर की खरीद में घोटाला किया गया है, जिसकी जांच अब तक नहीं हो पाई है. मामला सामने आने के बाद भाजपा के पार्षद दल की नेता शोभा सोनी ने लिखित शिकायत कर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से जांच की मांग की थी. लेकिन अब तक इस मामले में जांच नहीं की गई है, जिसकी वजह से पार्षदों में आक्रोश है. वहीं भाजपा के पार्षदों ने कलेक्टर टीके वर्मा से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.

सैनिटाइजर घोटाले की जांच में देरी

बता दें कि नगर निगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड के लोगों को सैनिटाइजर बंटवाने का काम किया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर की खरीद की गई थी. इस खरीदी को लेकर के शुरुआती दौर में ही बड़ा विवाद हुआ. फिर इसके बाद नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने इस मामले को उठाते हुए पूरे घोटाले की जांच की मांग की और मामले को लेकर के लिखित में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को शिकायत दी गई. लेकिन अब तक इस मामले कोई जांच नहीं की गई है.

पढ़ें- अफसरों की अनदेखी: 15 साल बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा नहर का पानी

जल्द कार्रवाई की मांग
इस मुद्दे को लेकर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि सैनिटाइजर खरीदी की जांच को लेकर के पत्र सौंपा गया था. लेकिन अब तक इस मामले में जांच नहीं की गई है. इसलिए कलेक्टर से मिलकर इस मामले में फिर से शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मांग की गई है कि सैनिटाइजर की खरीदी की जांच करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

सैनिटाइजर और मास्क खरीद में घोटाला

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सैनिटाजइर और मास्क खरीदी में घोटाले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी आए दिन विरोध कर रही है. लेकिन फिलहाल अभी तक कोई जांच नहीं हुई है.

राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर के वार्डों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा रहा था. आरोप है कि छिड़काव के लिए खरीदे गए सैनिटाइजर की खरीद में घोटाला किया गया है, जिसकी जांच अब तक नहीं हो पाई है. मामला सामने आने के बाद भाजपा के पार्षद दल की नेता शोभा सोनी ने लिखित शिकायत कर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक से जांच की मांग की थी. लेकिन अब तक इस मामले में जांच नहीं की गई है, जिसकी वजह से पार्षदों में आक्रोश है. वहीं भाजपा के पार्षदों ने कलेक्टर टीके वर्मा से शिकायत करते हुए जांच की मांग की है.

सैनिटाइजर घोटाले की जांच में देरी

बता दें कि नगर निगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड के लोगों को सैनिटाइजर बंटवाने का काम किया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर की खरीद की गई थी. इस खरीदी को लेकर के शुरुआती दौर में ही बड़ा विवाद हुआ. फिर इसके बाद नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने इस मामले को उठाते हुए पूरे घोटाले की जांच की मांग की और मामले को लेकर के लिखित में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को शिकायत दी गई. लेकिन अब तक इस मामले कोई जांच नहीं की गई है.

पढ़ें- अफसरों की अनदेखी: 15 साल बाद भी खेतों में नहीं पहुंचा नहर का पानी

जल्द कार्रवाई की मांग
इस मुद्दे को लेकर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि सैनिटाइजर खरीदी की जांच को लेकर के पत्र सौंपा गया था. लेकिन अब तक इस मामले में जांच नहीं की गई है. इसलिए कलेक्टर से मिलकर इस मामले में फिर से शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मांग की गई है कि सैनिटाइजर की खरीदी की जांच करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

सैनिटाइजर और मास्क खरीद में घोटाला

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सैनिटाजइर और मास्क खरीदी में घोटाले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर बीजेपी आए दिन विरोध कर रही है. लेकिन फिलहाल अभी तक कोई जांच नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.