राजनांदगांव: नगर निगम वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद राजा तिवारी पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पार्षद को हल्की चोट आई है. घटना चिखली चौकी इलाके की है. सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई भी संदेही सामने नहीं आ पाया है. राजा तिवारी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक पार्षद राजा तिवारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर के पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. घटना की हर पहलू की बारिकी से जांच की जा रही है.हालांकि पुलिस के हाथ अब तक खाली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें: SPECIAL: 17 साल से एक पुलिया के इंतजार में हैं 50 गांव के लोग
जनहित के कार्य करने पर भड़के
इस मामले में पार्षद राजा तिवारी का कहना है कि लगातार वार्ड में जनहित के कार्यों को कराया जा रहा है. राशन दुकान में गड़बड़ी उजागर की गई है. वहीं वार्ड के अतिक्रमण को हटाया गया है. इससे नाखुश कुछ लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं. इस कारण आज उन पर जानलेवा हमला किया गया है उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत चिखली पुलिस चौकी में की है.
वार्ड वासियों ने किया थाने का घेराव
पार्षद पर हमला होने के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश था. वार्ड के स्थानीय लोग थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. वार्ड वासियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.