राजनांदगांव : 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए राजनांदगांव में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मतगणना तकरीबन 20 राउंड में होगी, लेकिन कबीरधाम जिले में पोलिंग बूथों की संख्या अधिक होने से 30 से अधिक राउंड में मतगणना किए जाने की संभावना है. जिला प्रशासन ने कबीरधाम जिले की 2 विधानसभा सीट की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है.
इस प्रस्ताव के अनुसार कबीरधाम जिले में होने वाली मतगणना को लेकर 21 टेबल बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिससे कि 20 से 22 राउंड के भीतर ही दोनों विधानसभा के मतों की गणना पूर्ण हो सके. जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग की मुहर लगते ही राजनांदगांव लोकसभा सीट के परिणाम लोगों को जल्द मिलने की संभावना जताई जा रही है.
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
राजनांदगांव लोकसभा सीट की मतगणना 23 मई को थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच होगी, जहां राजनांदगांव जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना एफसीआई गोदाम में होगी, वहीं कबीरधाम जिले की 2 विधानसभा सीटों में मतगणना कृषि उपज मंडी में होगी.
20-20 राउंड हुए तो रात तक आ जाएगा परिणाम
बता दें कि कबीरधाम जिले में पोलिंग बूथों की संख्या ज्यादा है, इस कारण यहां मतगणना टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है. दोनों जिलों में 20 से 22 राउंड के भीतर मतगणना होती है तो देर रात तक लोगों को चुनाव के परिणाम मिल जाएंगे.
मतगणना की तैयारी पूरी
ADM ओंकार यदु ने बताया कि 'मतगणना को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी हैं. राजनांदगांव जिले में 20 राउंड में मतगणना होगी, वहीं कबीरधाम में पोलिंग बूथों की संख्या अधिक होने के कारण टेबल की संख्या बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. प्रस्ताव पर मोहर लगते ही वहां भी राउंड कम हो जाएंगे'.